22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का रास्ता रोककर काला झंडा दिखाने वाले 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

शुक्रवार की शाम को भोपाल के कमला पार्क इलाके में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले को रोककर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया और उन्हें काला झंडा दिखाने का प्रयास किया. इसके विरोध में शुक्रवार की देर रात को भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामला हिल्स पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया. शनिवार को श्यामला थाना पुलिस ने 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

भोपाल : पुलिस ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का शुक्रवार शाम को रास्ता रोकने का प्रयास करने और उनको काले झंडे दिखाने की घटना में कथित तौर पर शामिल 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया है. इससे पहले, शुक्रवार आधी रात को भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामला हिल्स पुलिस थाने पर विरोध-प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों ने सिंधिया की कार का न केवल रास्ता रोका, बल्कि उन पर हमला करने की कोशिश भी की. भाजपा ने पुलिस से इसमें मामला दर्ज करने की मांग भी की.

श्यामला हिल्स पुलिस थाने के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम को कमला पार्क इलाके से सिंधिया का काफिला गुजरने के दौरान हुई घटना के संबंध में 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इस घटना को चौंकाने वाला बताते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी की बात छोड़िए, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया के ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया, तो अब आप सहज कल्पना कर सकते हैं कि प्रदेश की स्थिति कैसी होगी. उन्होंने कहा कि मैं स्तब्ध हूं कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है और अराजकता का माहौल है. चौहान ने कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी सरकार जो बहुमत खो चुकी है, वह बौखलाहट में हमले करवा रही है.

उन्होंने कहा कि मैं इस हमले की निंदा करता हूं और पुलिस प्रशासन से अपील करता हूं कि जो भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई की जाए. भोपाल जिला भाजपा अध्यक्ष विकास विरानी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर श्यामला हिल्स पुलिस थाने के बाहर शुक्रवार रात को प्रदर्शन किया. शुक्रवार शाम को हवाई अड्डा जाने के दौरान शहर के कमला पार्क इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया को काले झंडे दिखाए और प्रदर्शन किया.

सिंधिया 18 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस में सिंधिया समर्थक 22 विधायकों के इस्तीफे देने से प्रदेश की कांग्रेस सरकार संकट में आ गयी है. भाजपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस के सचिव अब्दुल नफीस ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन भाजपा अब इस पर राजनीति कर रही है. सिंधिया के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं के दबाव में आकर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें