Karnataka News: लिंगायत मठ यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस करेगी महिला वार्डन से पूछताछ
Karnataka News: पुलिस ने मठ के पूर्व प्रशासन एसके बसवराजन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली छात्रावास की एक महिला वार्डन को जांच के लिए हिरासत में लिया है. चित्रदुर्ग में मुरुघा मठ के मुख्य पुजारी शिवमूर्ति मुरुघा शरणारू के खिलाफ दर्ज पोक्सो मामले में वह दूसरी आरोपी हैं.
Karnataka News: कर्नाटक में नाबालिग लड़कियों से कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद हलचल तेज हो गई है. इस मामले में पुलिस ने मठ के पूर्व प्रशासन एसके बसवराजन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली छात्रावास की एक महिला वार्डन को जांच के लिए हिरासत में लिया है. बता दें, चित्रदुर्ग में मुरुघा मठ के मुख्य पुजारी शिवमूर्ति मुरुघा शरणारू के खिलाफ दर्ज पोक्सो मामले में वह दूसरी आरोपी हैं.
गौरतलब है कि मुरुगा लिंगायत कर्नाटक का एक प्रसिद्ध मठ है. इस मठ के संत शिवमूर्ति मुरुगा पर नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है. यौन शोषण की बात सामने आने के बाद मैसूर पुलिस आरोपी शिवमूर्ति मुरुगा को पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. जिन दो लड़कियों ने आरोप लगाया है वो दोनों मठ में ही अध्ययन करती हैं.
बच्चों को किया गया सरकारी छात्रावास में स्थानांतरित: इधर, महंत शिवमूर्ति मुरुघा शरणारू के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद मुरुघा मठ के छात्रों को सरकारी छात्रावास में भेज दिया गया है. वहीं. विवाद के सामने आने के बाद कई अभिभावक अपने बच्चों को मठ से घर लेकर चले गये हैं. पुलिस ने आरोपी मठाधीश पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कानून के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.
साजिश का हिस्सा है तमाम आरोप- शरणारु: यौन शोषण मामले में आरोपी शरणारू ने दावा किया है कि उन पर लगाए गए आरोप एक बड़ी और लंबे समय से चली आ रही साजिश का हिस्सा है. उन्होंने भरोसा जताया कि वह मामले में बेकसूर होंगे. उन्होंने सभी जांच में पुलिस का साथ देने की भी बात कही है. वहीं, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने भी कर्नाटक पुलिस से महंत के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच रिपोर्ट मांगी है.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: दिल्ली के मॉडल वर्चुअल स्कूल में 9वीं कक्षा का एडमिशन फॉर्म जारी, देश भर के छात्र ले सकते हैं दाखिला