18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल की सुरक्षा पर नजर, ADG नीरज सिंह की पुलिस आयुक्त, SP और IB ऑफिसर्स के साथ बैठक

Bengal News Today: उत्तर बंगाल में हिंसा की खबरों के बीच पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. इसी बीच मंगलवार को एडीजी (आईबी) नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के एसपी, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर और खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. सिलीगुड़ी में एक बंद कमरे में हुई इस अहम बैठक में सुरक्षा से जुड़े मामले को लेकर चर्चा किए जाने की बात कही जा रही है. आखिर इस बैठक में किस तरह की चर्चाएं की गई हैं, इसका पता नहीं चल सका है. बैठक को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी थे.

Bengal News Today: उत्तर बंगाल में हिंसा की खबरों के बीच पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. इसी बीच मंगलवार को एडीजी (आईबी) नीरज कुमार सिंह ने उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के एसपी, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर और खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. सिलीगुड़ी में एक बंद कमरे में हुई इस अहम बैठक में सुरक्षा से जुड़े मामले को लेकर चर्चा किए जाने की बात कही जा रही है. आखिर इस बैठक में किस तरह की चर्चाएं की गई हैं, इसका पता नहीं चल सका है. बैठक को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी थे.

उत्तर बंगाल के आईजी डीपी सिंह, दार्जीलिंग रेंज के डीआईजी अमित पी जवालगी, जलपाईगुड़ी रेंज के डीआईजी अन्नप्पा इ, सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा, आईबी नॉर्थ बंगाल की आईजी ओजी पाल

बैठक में कौन रहे मौजूद

Also Read: बंगाल में विधान परिषद बनाने का प्रस्ताव पारित, पक्ष में 196 तो विपक्ष में पड़े 69 वोट, केंद्र के पाले में गेंद

सूत्रों के मुताबिक बैठक में वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था और भविष्य में उत्तर बंगाल को अलग राज्य बनाने की मांग से जुड़े आंदोलन होने की स्थिति में सुरक्षा के संभावित इंतजामों पर विस्तार से चर्चा की गई. इतना ही नहीं उत्तर बंगाल को अलग राज्य की मांग जोर पकड़ने पर कांतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) फिर से सक्रिय होता है तो इसे कैसे संभालना है? इन सब विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई. इस अहम बैठक में अलगाववादी आंदोलन कोल छोड़कर मुख्यधारा में लौटने वालों से किए गए वादे कहां तक पूरे हुए, इस भी चर्चा होने की खबर आई है.

Also Read: Khela Hobe की अपार सफलता के बाद ‘खेला होबे दिवस’, 50,000 फुटबॉल बाटेंगी ममता बनर्जी सरकार

दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल चुनाव बाद जारी हिंसा का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का प्रतिनिधिमंडल फिर से उत्तर बंगाल दौरे पर है. मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के उपाध्यक्ष सहित चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरा. यहां से सभी मालदा न्यू सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए. बुधवार की दोपहर को वो लोग चुनाव बाद हुई हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात कर सकते हैं. बता दें 29 जून को जादवपुर में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्यों पर हमला हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें