Political Crisis In Rajasthan : खतरे में राजस्थान सरकार ! भाजपा ने कहा- कांग्रेस अपना घर संभाले
Political Crisis In Rajasthan : राज्यसभा चुनाव के बाद से राजस्थान में शुरू हुआ सियासी भूचाल थमता नजर नहीं आ रहा है. खरीद-फरोख्त की आशंकाओं के बीच सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को दिनभर सरकार बचाने की जुगत में विधायकों से मिलेंगे. इसी बीच कांग्रेस के आरोपों का भाजपा ने करारा जवाब दिया है. भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने कहा है कि कांग्रेस अपना घर संभाले.
राज्यसभा चुनाव के बाद से राजस्थान में शुरू हुआ सियासी भूचाल थमता नजर नहीं आ रहा है. खरीद-फरोख्त की आशंकाओं के बीच सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को दिनभर सरकार बचाने की जुगत में विधायकों से मिलेंगे. इसी बीच कांग्रेस के आरोपों का भाजपा ने करारा जवाब दिया है. भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने कहा है कि कांग्रेस अपना घर संभाले. यह जो धुआं उठ रहा है यह कांग्रेस की घर की चिंगारी के कारण है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद की सरकार की असफलता छिपाने के लिए केंद्र और हमारे नेताओं पर आरोप मढने का काम कर रहे हैं.
इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग उनकी सरकार को गिराने का षड्यंत्र रच रहे हैं लेकिन उनकी सरकार स्थिर है, स्थिर रहेगी और पांच साल चलेगी.
क्या कहा गहलोत ने: शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के वक्त में भाजपा के नेताओं ने मानवता व इंसानियत को ताक पर रख दिया है … ये लोग सरकार गिराने में लगे हैं. ये लोग (भाजपा नेता) सरकार कैसे गिरे, किस प्रकार से तोड़-फोड़ करें … खरीद फरोख्त कैसे करें … इन तमाम काम में लगे हैं. गहलोत ने इस बारे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया व उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का नाम लेते हुए कहा कि सरकार को गिराने के लिए ये लोग अपने केंद्रीय नेताओं के इशारे पर जिस तरह का खेल खेल रहे हैं वे तमाम बातें जनता के सामने आ चुकी हैं.
एसओजी से निर्दलीय व छोटे दलों के विधायकों को डरा-धमका रहे हैं गहलोत : इधर, राजस्थान की कांग्रेस सरकार को अस्थिर किए जाने के प्रयास के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने शनिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एसओजी व एसीबी जैसी एजेंसियों के जरिए निर्दलीय व छोटे दलों के विधायकों को डरा-धमका रहे हैं.
कई मंत्रियों व विधायकों ने गहलोत से मुलाकात की: सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायकों को प्रलोभन दिए जाने के आरोपों के बीच कई मंत्रियों व विधायकों ने शनिवार को यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. सिविल लांइस स्थित मुख्यमंत्री निवास में गहलोत से मुलाकात करने वालों में सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग व श्रम मंत्री टीकाराम जूली शामिल हैं. इसके अलावा बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए कई विधायक व कांग्रेस का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे.
Posted By : Amitabh Kumar