6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तमिलनाडु में सियासी भूचाल, जयललिता की करीबी शशिकला ने राजनीति से लिया संन्यास

शशिकला ने आगामी 6 अप्रैल को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी पार्टी डीएमके को परास्त करने के लिए एआईएडीएमके के कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि तमिलनाडु में एमजीआर का शासन जारी रहे.

चेन्नई : विधानसभा चुनाव होने से पहले तमिलनाडु में सियासी भूचाल सा आ गया है. सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र षड़गम (एआईएडीएमके) से निलंबित वीके शशिकला ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इस दौरान शशिकला ने कहा कि उन्होंने राजनीति में रहकर भी भी सत्ता या पद को नहीं चाहा है. वह हमेशा लोगों की भलाई के लिए काम करेंगी और अम्मा यानी जयललिता के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलेंगी.

इसके साथ ही, शशिकला ने आगामी 6 अप्रैल को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी पार्टी डीएमके को परास्त करने के लिए एआईएडीएमके के कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि तमिलनाडु में एमजीआर का शासन जारी रहे. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा के लिए राजनीति से दूर जा रही हूं, लेकिन अम्मा के लिए प्रार्थना करूंगी, जिन्हें मैं देवी की तरह मानती थी.

उन्होंने कहा कि अम्मा ने कहा था कि वे (डीएमके) दुष्ट शक्तियां हैं. अम्मा के कैडरों को डीएमके को हराने के लिए काम करते रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अम्मा का सुनहरा शासन आए. उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैं तमिलनाडु के लोगों की हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी. मैं राजनीति से दूर रहना चाहती हूं, लेकिन प्रार्थना करूंगी कि राज्य में अम्मा जैसा सुशासन आए.

शशिकला ने आगे कहा कि मेरी बहन (जयललिता) की इच्छा को पूरा करने के लिए एआईएडीएमके को अगले सौ साल तक शासन करना चाहिए. अम्मा के सभी सच्चे समर्थकों को ऐसा काम करना होगा कि डीएमके सत्ता में न आ पाए. उन्होंने कहा कि अम्मा के उन सभी समर्थकों का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने मेरा समर्थन किया और अपना प्यार दिया. अम्मा मेरी बहन की जैसी थीं. मैं अब भी उनके गुजरने के सदमे से उबर रही हूं. मैंने कभी सत्ता या पद की लालसा नहीं की है.

शशिकला का राजनीति से संन्यास लेने के मसले पर तमिलनाडु में भाजपा के प्रभारी सीटी रवि ने कहा कि यह खबर अभी सुनी है. यह अच्छा है. राज्य में एनडीए सत्ता में वापसी करेगा और एआईएडीएमके का शासन होगा. उन्होंने कहा कि शशिकला और जयललिता दोनों चाहते हैं कि डीएमके सत्ता से बाहर रहे और यह हमारी मदद करेगा. भाजपा को इसे लेकर कुछ नहीं कहना.

वहीं, भाजपा तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष एल मुरुगन ने शशिकला के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि हम सब साथ मिलकर यह तय करेंगे कि हमारा साझा दुश्मन डीएमके सत्ता न आ सके. शशिकला का यह कदम इसलिए अहम है कि राज्य में अम्मा का स्वर्णिम शासन जारी रहे और डीएमके सत्ता में न आए.

Also Read: AIADMK से निष्कासित नेता वीके शशिकला को अस्पताल से मिली छुट्टी, जेल से हो चुकी है रिहा

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें