Rajasthan Politics: भ्रष्टाचार और पेपर लीक मामले को लेकर बीजेपी का उग्र प्रदर्शन, गहलोत सरकार पर बोला हमला
अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जोशी और अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया और उन्हें बस में बैठाकर ले गई. इससे पहले जोशी ने कहा, आंदोलन कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ है.
राजस्थान में विपक्षी दल बीजेपी ने भ्रष्टाचार और पेपर लीक के मुद्दे को लेकर मंगलवार को जयपुर में अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया और भारी प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकताओं ने जनसभा के बाद सचिवालय की ओर मार्च शुरू किया. हालांकि, पुलिस ने उन्हें स्टैच्यू सर्किल पर रोक लिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राज्यसभा सदस्य किरोड़ी मीणा समेत अन्य नेताओं ने पुलिस बैरिकेडिंग के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने किया पानी की बौछार
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजस्थान में इतना उग्र प्रदर्शन किया कि उसे दबाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. साथ ही पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पानी की भी बौछार की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार का प्रतीकात्मक पुतला भी फूंका.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जोशी और अन्य नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में
अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जोशी और अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया और उन्हें बस में बैठाकर ले गई. इससे पहले जोशी ने कहा, आंदोलन कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ है. गहलोत सरकार ने युवाओं को ठगा है और उनके सपनों को लूटा है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, भ्रष्टाचार चरम पर है इसलिए आज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.
#WATCH | Police use water cannon to disperse BJP workers protesting against Ashok Gehlot government in Jaipur over alleged paper leak pic.twitter.com/20zqe297kQ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 13, 2023
किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम गहलोत पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का लगाया आरोप
भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा,’ गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. राजस्थान में एक साल 16 प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए. अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच शुरू कर दी है और इसलिए गहलोत डरे हुए हैं. उन्होंने कहा, आने वाले दिनों में भाजपा खदान घोटाले का पर्दाफाश करेगी. साथ ही, जल जीवन मिशन में एक घोटाले और शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल के भ्रष्टाचार के मामलों का पर्दाफाश करेगी.