‘गांधी’ पर राजनीति गरम: संजय राउत बोले- ‘असली हिंदुत्ववादी होता तो जिन्ना को गोली मारता, गांधी को क्यों?’
शिवसेना सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी के ट्वीट पर कहा कि अगर कोई असली हिंदुत्ववादी होता तो वह जिन्ना को गोली मारता. गांधी को क्यों गोली मारता?
नई दिल्ली : महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट पर देश में राजनीति गरमा गई है. रविवार की सुबह राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं!’ उनके इस ट्वीट के बाद शिवसेना के नेता और सांसद संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान की मांग जिन्ना ने की थी. इसलिए अगर कोई असली हिंदुत्ववादी होता, तो वह जिन्ना को गोली मारता, गांधी को क्यों मारता.
गांधी को क्यों गोली मारता?
शिवसेना सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी के ट्वीट पर कहा कि अगर कोई असली हिंदुत्ववादी होता तो वह जिन्ना को गोली मारता. गांधी को क्यों गोली मारता? उन्होंने आगे कहा कि जिन्ना ने पाकिस्तान की मांग की थी, जिसने देश का विभाजन किया, जिसने पाकिस्तान की मांग की. यानी जिन्ना को गोली मारनी चाहिए थी. अगर आपमें हिम्मत थी तो जिन्ना को गोली मारते. एक फकीर गांधी को गोली मारना ठीक नहीं था.
#WATCH Formation of Pakistan was Jinnah's demand. If there was a real 'Hindutvawadi', then he/she would've shot Jinnah, not Gandhi. Such an act would've been an act of patriotism. The world even today mourns Gandhi Ji's death: Sanjay Raut, Shiv Sena pic.twitter.com/f0uJUvUjRB
— ANI (@ANI) January 30, 2022
राहुल के बचाव में उतरे अशोक
राहुल गांधी के ट्वीट के बाद महाराष्ट्र में सियासी महाअघाड़ी के प्रमुख घटक दल शिवसेना के सांसद संजय राउत के तंज के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहुल के बचाव में उतर आए हैं. महात्मा गांधी के 74वें शहादत दिवस के मौके पर जयपुर में बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गांधी जी की हत्या की गई. हत्या करने वाले किस विचारधारा के हैं ये सबको पता है और उसी विचारधारा वाले लोग आज संसद के सदस्य हैं. गांधी जी के जाने से पूरी दुनिया शोकाकुल हुई. आज देश में हिंसा, तनाव, अविश्वास की बात होती है.
भाजपा-आरएसएस ने बनाई ट्रोल आर्मी : गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और आरएसएस की ट्रोल आर्मी बनाई गई है, जो लोगों पर टूट पड़ती हैं. जो असहमति व्यक्त करते हैं, उन्हें देशद्रोही बना दिया जाता है. ये देश के हर नागरिक के लिए चिंता का विषय है.
Also Read: शहीद दिवस पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर गरमाई सियासत, लिखा, ‘एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी’
राहुल ने ट्वीट में क्या लिखा?
महात्मा गांधी के 74वें शहीद दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने रविवार की सुबह अपने ट्वीट में लिखा, ‘एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं!’ उनके इस ट्वीट के बाद से महात्मा गांधी के शहादत दिवस के दिन देश की राजनीति में गरमाहट पैदा हो गई है.