21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍BJP संसदीय दल की बैठक में बोले PM Modi, वंशवाद की राजनीति खतरनाक, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर कही ये बात

द‍िल्‍ली के अंबेडकर भवन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) वंशवाद की राजनीति के खिलाफ है और हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में उनके कारण पार्टी के कई सांसदों के बेटे-बेटियों को टिकट नहीं मिल सका.

BJP parliamentary party meeting: द‍िल्‍ली के अंबेडकर भवन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड़्डा समेत कई नेताओं ने शिरकत की. बैठक में पीएम मोदी ने ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों से लेकर चर्चा की. इसके अलावा कई और मुद्दों पर भी बात की गई. बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) वंशवाद की राजनीति के खिलाफ है और हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में उनके कारण पार्टी के कई सांसदों के बेटे-बेटियों को टिकट नहीं मिल सका. यह जानकारी सूत्रों ने दी.

वशंवाद की राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरनाक: वहीं, बैठक में चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी करने पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा का जोरदार अभिनंदन भी किया गया. हाल में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा की सत्ता में फिर से वापसी की. सूत्रों ने बताया कि मोदी ने बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि वंशवाद की राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है, इसलिए पार्टी के सांसदों को वंशवाद की राजनीति के खिलाफ लड़ना होगा.

पीएम मोदी ने कहा कि, ऐसी राजनीति पर अंकुश लगाने के लिए बीजेपी अपने संगठन के भीतर ही एक कोशिश शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि यदि विधानसभा चुनावों में किसी सांसद के बेटे या बेटी को टिकट नहीं मिला, तो यह उनकी ही वजह से है.

बनती रहनी चाहिए द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में: सूत्रों के हवाले से यह खबर भी मिली कि, पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की भी सराहना की. पीएम ने कहा कि, ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए. बैठक में मौजूद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि मोदी ने सांसदों से कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र के 100 ऐसे मतदान केंद्रों की पहचान करें, जहां भाजपा के पक्ष में अपेक्षाकृत कम मत पड़े हैं और वे इसके कारणों की भी पड़ताल करें.

विदेश मंत्री ने दी ऑपरेशन गंगा पर प्रस्तुति: बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकाले जाने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन गंगा’ पर एक प्रस्तुति दी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संसदीय दल की बैठक की शुरुआत में महान गायिका लता मंगेशकर के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में युद्धग्रस्त यूक्रेन में गोलीबारी में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा और कर्नाटक में हिजाब विवाद के दौरान मारे गए बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें