देश में कोरोना वैक्सीन के जल्द उपलब्ध होने की खुशखबरी के बीच अब इसपर राजनीति तेज हो गयी है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना के वैक्सीन को भाजपा का बता दिया और इसका डोज लेने से साफ इनकार कर दिया. अब अखिलेश के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला करते हुए कहा, यह वैज्ञानिकों का अपमान है.
पात्रा ने अखिलेश यादव के बयान को शेयर करते हुए ट्वीट किया और लिखा, हे प्रभु!! …इनका क्या हाल हो गया है ..अब vaccine भी इन्हें BJP की दिख रही है !! पात्रा ने कहा, वैक्सीन पर सवाल उठाना वैज्ञानिकों का अपमान है.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर कहा, अखिलेश यादव का यह कथन कि वह ‘ कोरोना का टीका नहीं लगवाएंगे, क्योंकि यह भाजपा का टीका है’ बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है … COVID19 वैक्सीन को एक राजनीतिक दल के साथ जोड़ना, इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है. उन्होंन कहा, उनके बयान से यह साफ हो जाता है कि अखिलेश यादव राजनीति से ऊपर नहीं सोच सकते हैं.
हे प्रभु!! …इनका क्या हाल हो गया है ..अब vaccine भी इन्हें BJP की दिख रही है !! https://t.co/9fSWgLVOnJ
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 2, 2021
यूपी के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को टीका पर भरोसा नहीं है और यह देश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का अपमान है. उन्होंने कहा, अखिलेश यादव जी को टीका पर भरोसा नहीं है और उत्तर प्रदेश वासियों को उनपर (अखिलेश यादव) पर भरोसा नहीं है. उनका टीके पर सवाल उठाना, हमारे देश के चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों का अपमान है जिसके लिए उन्हें माफी माननी चाहिए.
अखिलेश यादव ने क्या दिया था वैक्सीन पर बयान
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि वह बीजेपी का कोरोना टीका नहीं लगवायेंगे और उनकी सरकार आने पर सभी को नि:शुल्क टीका लगेगा.
यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मैं तो नहीं लगवाऊंगा अभी टीका, मैंने अपनी बात कह दी. वह भी भाजपा लगायेगी, उसका भरोसा करूं मैं. अरे जाओ भई, अपनी सरकार आयेगी तो सबको फ्री वैक्सीन लगेगी. हम बीजेपी का वैक्सीन नहीं लगवा सकते.
Posted By – Arbind kumar mishra