प्रदूषण के कारण कोविड 19 के और भी गंभीर मामले सामने आ सकते हैं, इसलिए यह जरूरी है कि मास्क पहनें. मास्क आम लोगों को प्रदूषण और कोरोना दोनों से बचाता है. उक्त बातें एम्स के डायरेक्टर डाॅ रणदीप गुलेरिया ने कही.
Pollution has a huge effect on respiratory health especially on ppl with lung diseases, asthma as their disease worsens. Pollution can also lead to more severe cases of Covid. Should wear mask as it'll help in protection from both Covid & pollution: Dr Randeep Guleria, AIIMS Dir pic.twitter.com/T02hYub3ku
— ANI (@ANI) November 5, 2021
कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी मिलने पर डाॅ गुलेरिया ने खुशी जतायी और कहा कि यह हमारे लिए गर्व का पल है. पहले भारत बड़े पैमाने पर वैक्सीन बनाने का केंद्र था, पर पिछले 18 महीनों में हमने कई उल्लेखनीय शोध किये हैं.
Also Read: झारखंड के माइनिंग क्षेत्रों में बढ़ रही हैं गर्भपात की घटनाएं, कहीं वायु प्रदूषण तो जिम्मेदार नहीं?
वहीं डॉ अशोक सेठ (चेयरमैन, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट) ने कहा है कि वायु प्रदूषण से बुजुर्गों और फेफड़ों और हृदय रोगियों पर बहुत बुरा असर पड़ता है. वायु प्रदूषण से छाती का संक्रमण, वायरल संक्रमण और निमोनिया के मामले बढ़ते हैं. कोविड से ठीक हुए मरीज भी वायु प्रदूषण के कारण असुरक्षित हैं.
Posted By : Rajneesh Anand