लॉकडाउन के कारण घटा प्रदूषण, यूपी के सहारनपुर से दिख रहा हिमालय, देखें तस्वीरें

कोरोना वायरस इंसानों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. पर इसके प्रसार को रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन का सकारात्मक असर हो रहा है. क्योंकि यह लॉकडाउन का ही असर है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बर्फ से ढंकी हिमालय की पर्वत श्रृखला दिख रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 2:47 PM

कोरोना वायरस इंसानों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. पर इसके प्रसार को रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन का सकारात्मक असर हो रहा है. क्योंकि यह लॉकडाउन का ही असर है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बर्फ से ढंकी हिमालय की पर्वत श्रृखला दिख रही है.

लॉकडाउन के कारण घटा प्रदूषण, यूपी के सहारनपुर से दिख रहा हिमालय, देखें तस्वीरें 3

स्थानीय लोगों के मुताबिक क्योकि प्रदूषण के कारण आसमान में धूल और धुंआ होता था इसलिए सहारनपुर से हिमालय नजर नहीं आता था. पर कोरोना के कारण लगाये गये लॉकडाउन के चलते वाहनों पर रोक लगीं है, कई प्रकार की गतिविधियां बंद हुई है. इससे प्रदूषण कम हुआ है. इस वजह से यहां के लोगों अब हिमालय देख पा रहे हैं.

लॉकडाउन के कारण घटा प्रदूषण, यूपी के सहारनपुर से दिख रहा हिमालय, देखें तस्वीरें 4

सरकारी कर्मचारी और शौकिया फोटोग्राफर दुष्यंत कुमार सहित कई लोगों ने इस शानदार नजारे को कैद किया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं हैं. इसके साथ ही भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे ने भी ट्वीटर पर सहारनपुर से कुछे बेहतरीन तस्वीरे साझा की है. बारिश के मौसम और साफ आसमान ने हवा की गुणवत्ता में सुधार के साथ दृश्यों को और भी आकर्षक बना दिया.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version