दिल्ली में प्रदूषण का कहर, AQI 450 पार, धुंध से राहत नहीं

Pollution wreaks havoc in Delhi: प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण वाहनों से निकलने वाला धुआं है, जो करीब 13.3% प्रदूषण का हिस्सा है. आज भी दिल्ली में धुंध छाई रहने की संभावना है.

By Aman Kumar Pandey | November 14, 2024 9:02 AM
an image

Pollution wreaks havoc in Delhi: दिल्ली NCR में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक होता जा रहा है. आज सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 432 पर पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में AQI गंभीर स्तर पर है, जिससे लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही. एनसीआर के अधिकतर हिस्सों में स्मॉग की परत बिछी हुई है और कई स्थानों पर AQI 400 से ऊपर दर्ज हुआ है. मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, और अनुमान है कि शुक्रवार से हवा की गति में मामूली सुधार होगा जिससे थोड़ी राहत संभव है.

सुबह 6 बजे के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार (473), पटपड़गंज (472), अशोक विहार (471), और जहांगीरपुरी (470) में AQI सबसे अधिक है. जहांगीरपुरी में तो AQI 606 तक पहुंच गया है, जो बेहद खतरनाक स्तर है. बुधवार को भी दिल्ली के अधिकांश केंद्रों पर AQI 400 से ऊपर था, जबकि 25 केंद्रों पर 450 से अधिक दर्ज किया गया.

प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण वाहनों से निकलने वाला धुआं है, जो करीब 13.3% प्रदूषण का हिस्सा है. आज भी दिल्ली में धुंध छाई रहने की संभावना है, और हवा की गति कम होने से प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो पाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय क्षेत्र में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) भी इस स्थिति का कारण बना है. इसके चलते हवा की दिशा बदलकर पश्चिम से पूर्व की ओर हो गई है, जिससे पाकिस्तान और पंजाब के प्रदूषण का असर दिल्ली तक पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें: साइबर अपराधियों का ‘डिजिटल अरेस्ट’ जाल, बुजुर्ग से 10 करोड़ की धोखाधड़ी

Exit mobile version