Pooja Khedkar: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ एक्शन जारी, पूणे स्थित आवास में गिराया गया अवैध निर्माण
Pooja Khedkar: प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर के पुणे स्थित आवास पर अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया गया है. प्रशासन ने उनके घर की चारदीवारी को तोड़ दिया है. पूजा खेडकर के ट्रेनिंग प्रोग्राम को भी रद्द कर दिया है.
Pooja Khedkar: महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को लेकर हर दिन नये-नये खुलासे हो रहे हैं. पूजा पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके दिव्यांगता प्रमाणपत्र हासिल किया था. इसी को लेकर उनपर कानूनी शिकंजा कसने लगा है. इधर, विवादों में घिरने के बाद उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी की ओर से पूजा खेडकर का ट्रेनिंग प्रोग्राम रद्द कर दिया है. इसी कड़ी में प्रशिक्षु आईएएस के पुणे स्थित आवास पर अवैध अतिक्रमण की बात भी सामने आयी है जिसके खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की गई. प्रशासन ने उनके आवास पर अवैध निर्माण को हटा दिया है. उनके घर की चारदीवारी को तोड़ा गया है.
पूजा खेडकर को एकेडमी ने किया तलब
महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर का प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. उन्हें 23 जुलाई तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा गया है. अकादमी ने आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए उन्हें वापस बुलाने का फैसला किया है. महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन गदरे की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अकादमी ने खेडकर के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला किया है. साथ ही आगे की जरूरी कार्रवाई के लिए उन्हें तत्काल वापस बुला लिया है.
पूजा खेडकर ने 2022 में पिंपरी अस्पताल से लिया था दिव्यांगता प्रमाणपत्र- डॉक्टर
ट्रैनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने अगस्त 2022 में पुणे जिले के पिंपरी के एक अस्पताल से आंशिक ‘लोकोमोटर दिव्यांगता’ प्रमाणपत्र हासिल किया था. उन्होंने खुद को कथित तौर पर शारीरिक रूप से दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC, ओबीसी) समुदाय का बताया था. खेडकर पर पुणे में तैनाती के दौरान विशेष अधिकारों का दुरुपयोग करने का भी आरोप है. पिंपरी स्थित सरकारी यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल के डीन डॉ राजेंद्र वाबले ने कहा है कि पूजा खेडकर 2022 में अपने बाएं घुटने के जोड़ संबंधी दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए आवेदन किया था. डीन ने कहा कि जांच में यह पाया गया कि खेडकर में सात फीसदी ‘लोकोमोटर दिव्यांगता’ है.
पूजा खेडकर ने पुणे जिलाधिकारी के खिलाफ की उत्पीड़न की शिकायत
ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर ने पुणे के जिलाधिकारी सुहास दिवसे पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए वाशिम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले को लेकर एक महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि पूजा खेडकर पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवसे के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई. बता दें, पूजा खेडकर यूपीएससी में चुने जाने के लिए फर्जीवाड़ा करने के आरोपों का सामना कर रही हैं. उन्होंने खुद को कथित तौर पर शारीरिक रूप से दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय का बताया था. खेडकर पर पुणे में तैनाती के दौरान विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का भी आरोप है. भाषा इनपुट के साथ