जनसंख्या नियंत्रण जरूरी, सभी पहलुओं पर हो रहा विचार, जल्द घोषणा करेंगे CM योगी आदित्यनाथ : सिद्धार्थनाथ सिंह
Population control, Yogi Adityanath, Siddharthnath Singh : लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जनसंख्या नीति 2021-30 की घोषणा के बाद प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने शनिवार को कहा है कि ''इसे लागू किया जायेगा. नये सिरे से देखा जा रहा है. क्योंकि, समयावधि खत्म हुई है. मंथन चल रहा है.''
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जनसंख्या नीति 2021-30 की घोषणा के बाद प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने शनिवार को कहा है कि ”इसे लागू किया जायेगा. नये सिरे से देखा जा रहा है. क्योंकि, समयावधि खत्म हुई है. मंथन चल रहा है.”
इसे लागू किया जाएगा, नए सिरे से देखा जा रहा है क्योंकि समयावधि खत्म हुई है। मंथन चल रहा है, CM जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे। जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक है। सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है: उ. प्र. सरकार के नई जनसंख्या नीति की घोषणा किए जाने पर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह pic.twitter.com/dbIjC6qgJt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2021
साथ ही उन्होंने कहा कि ”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे. जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक है. सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है.” मालूम हो कि आठ जुलाई को मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि ”सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से जनसंख्या को नियंत्रित करना जरूरी है.”
उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नीति की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रदेश के विकास के लिए जनसंख्या वृद्धि की दर को नियंत्रित करना जरूरी है. जनसंख्या को नियंत्रित करके ही बेहतर कल की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है.
उन्होंने कहा था कि प्रस्तावित नीति में जनसंख्या वृद्धि के महत्वपूर्ण विषय पर जनसामान्य को जागरूक किये जाने पर विशेष ध्यान दिया जाये. इसके लिए सतत कार्यक्रम चलाये जाएं. लोगों को बताया जाये कि छोटा परिवार ही खुशहाली का आधार है. जनघनत्व कम होने से लोगों को बेहतर पर्यावरण भी मिल सकेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जनसंख्या का स्थिरीकरण स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए अत्यंत जरूरी है. जनसंख्या को स्थिर करके ही समाज की बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है.