Population: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने जनसंख्या को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. जिससे सियासी पारा चढ़ गया है. कांग्रेस और ओवैसी ने उनके बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आरएसएस प्रमुख भागवत ने भारत की जनसंख्या नीति पर बोलते हुए नागपुर में कहा, बच्चे दो से तीन होने चाहिए.
जनसंख्या 2.1 से कम नहीं होनी चाहिए
मोहन भागवत ने कहा, जनसंख्या में गिरावट चिंता का विषय है. आधुनिक जनसंख्या विज्ञान कहता है कि जब किसी समाज की जनसंख्या (प्रजनन दर) 2.1 से नीचे चली जाती है, तो वह समाज पृथ्वी से गायब हो जाता है. उन्होंने कहा, जनसंख्या 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए, हमारे देश की जनसंख्या नीति 1998 या 2002 में तय की गई थी, लेकिन इसमें यह भी कहा गया है कि किसी समाज की जनसंख्या 2.1 से कम नहीं होनी चाहिए. हमें दो या तीन से ज्यादा की जरूरत है, यह जनसंख्या विज्ञान कहता है. संख्या महत्वपूर्ण है क्योंकि समाज जीवित रहना चाहिए.
भागवत के बयान पर ओवैसी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, मैं मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि वह अधिक बच्चे पैदा करने वालों को क्या देंगे. क्या वह अधिक बच्चे पैदा करने वालों के बैंक खातों में 1500 रुपये देंगे? क्या वह इसके लिए कोई योजना लाएंगे? जब मोहन भागवत अपने किसी करीबी को सीएम बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्हें इसके लिए कोई योजना लानी चाहिए.
कांग्रेस ने उठाया सवाल
कांग्रेस ने भी मोहन भागवत के बयान पर सवाल उठाया है. पार्टी नेता उमंग सिंघार ने कहा, जो पहले से हैं, उनको पहले नौकरी दिला दो, नौकरियों की कमी है, फसल के लिए जमीन कम होती जा रही है और मोहन भागवत दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दे रहे हैं.