Loading election data...

आज से खुल गये केदारनाथ धाम के कपाट, पहली पूजा PM मोदी की ओर से, नहीं होगी ‘चार धाम’ यात्रा

देहरादून : ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम (Kedarnath Temple) के कपाट आज से खोल दिये गये हैं. सुबह 5 बजे पूरे विधि-विधान के साथ भगवान केदारनाथ की पूजा अर्चना की गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की ओर से पहली पूजा की गयी. कपाटोद्घाटन के समय किसी भी श्रद्घालु को दर्शन की अनुमति नहीं दी गयी थी. पिछले साल भी कोरोनावायरस महामारी के कारण ऐसा ही किया गया था. उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चारों धामों (Chardham Yatra) में पहली पूजाएं जनकल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की जा रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2021 9:27 AM

देहरादून : ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम (Kedarnath Temple) के कपाट आज से खोल दिये गये हैं. सुबह 5 बजे पूरे विधि-विधान के साथ भगवान केदारनाथ की पूजा अर्चना की गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की ओर से पहली पूजा की गयी. कपाटोद्घाटन के समय किसी भी श्रद्घालु को दर्शन की अनुमति नहीं दी गयी थी. पिछले साल भी कोरोनावायरस महामारी के कारण ऐसा ही किया गया था. उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चारों धामों (Chardham Yatra) में पहली पूजाएं जनकल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की जा रही हैं.

कपाट खुलने के एक दिन पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आम लोगों से अपील की थी कि कोरोनावायरस की लहर को देखते हुए घरों में रहकर ही पूजा करें. उन्होंने जानकारी दी कि इस दौरान केदारनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) श्री भीमाशंकर लिंगम जी की अगुवाई में तीर्थ पुरोहित सीमित संख्या में मंदिर में बाबा केदार की पूजा-अर्चना नियमित रूप से करेंगे. श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

नहीं होगी चार धाम यात्रा

राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इस बार चार धाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. केदारनाथ धाम के कपाट खोल जाने से पहले 14 मई को यमुनोत्री और 15 मई को गंगोत्री के कपाट खोले गये थे. वहां भी यही व्यवस्था लागू की गयी थी. श्रद्धालुओं की उपस्थिति पर रोक थी. हर साल 6 महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद चार धाम के नाम से मशहूर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोले जाते हैं.

Also Read: अब चार धाम जानें की जरूरत नहीं घर बैठे कर सकेंगे दर्शन, बस पढ़ें ये खबर

पिछले साल कोरोनावायरस की पहली लहर के बीच चार धाम यात्रा देर से शुरू की गयी थी. वहीं इस बार इसको स्थगित कर दिया गया है. सीमित संख्या में केवल पुजारी की मंदिरों में नियमित पूजा-पाठ करेंगे. सरकार ने कोविड को लेकर जारी अपने एसओपी में भी इस बात का उल्लेख किया है. उत्तराखंड में पिछले महीने हुए कुंभ में भी कई साधु कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.

कपाटोद्घाटन के लिए केदारनाथ मंदिर को आकर्षक रूप से फूलों से सजाया गया था. 18 मई को इसी प्रकार बदरीनाथ धाम के कपाट भी खोले जायेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं होगी. बता दें के देश के बाकी राज्यों की तरह ही उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई हैं. यहां प्रति दिन 5 हजार से 9 हजार संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version