19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदल जाएगा 01 जनवरी से Cheque Payment System, बैंक को देनी होगी डिटेल जानकारी, नहीं तो रूक जाएगा आपका पैसा, जानें क्या है नया नियम

Positive Pay System Rbi, New year Rule Change, Cheque Payment, Useful Information: नए साल की पहली तारीख से पेमेंट सिस्टम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब चेक काटने के बाद भी आपका पैसा बैंक रोक सकता है, यदि आपने बैंक को इससे संबंधित सही जानकारी नहीं दी तो. जी हां! अब आपको चेक काटने के बाद बैंक को इससे संबंधीत जानकारी देनी होगी. दरअसल, फ्रॉड को रोकने लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा कदम उठाया है. 1 जनवरी 2021 से चेक पेमेंट सिस्टम में नया बदलाव देखने को मिलेने वाला है. इसे पॉजिटिव पेमेंट सिस्टम (Positive Payment System) का नाम दिया गया है. आइए जानते हैं क्या है यह सिस्टम, कैसे करेगा काम, क्या होगा फायदा..

Positive Pay System Rbi, New year Rule Change, Cheque Payment, Useful Information: नए साल की पहली तारीख से पेमेंट सिस्टम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब चेक काटने के बाद भी आपका पैसा बैंक रोक सकता है, यदि आपने बैंक को इससे संबंधित सही जानकारी नहीं दी तो. जी हां! अब आपको चेक काटने के बाद बैंक को इससे संबंधीत जानकारी देनी होगी. दरअसल, फ्रॉड को रोकने लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा कदम उठाया है. 1 जनवरी 2021 से चेक पेमेंट सिस्टम में नया बदलाव देखने को मिलेने वाला है. इसे पॉजिटिव पेमेंट सिस्टम (Positive Payment System) का नाम दिया गया है. आइए जानते हैं क्या है यह सिस्टम, कैसे करेगा काम, क्या होगा फायदा..

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ने हाल में मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी अर्थात एमपीसी की मीटिंग में इस नये सिस्टम को लागू करने का ऐलान किया था. जिसके अनुसार 50000 से अधिक का पेमेंट यदि चेक से करेंगे तो दोबारा आपको डिटेल बैंक को देनी होगी. ऐसा नहीं करने से आपका पेमेंट रोका भी जा सकता है.

कैसे काम करेगा यह पॉजिटिव पेमेंट सिस्टम

फिलहाल किसी बैंक के नाम पर चेक काटने पर आपसे बैंक किसी तरह की कोई जानकारी नहीं लेता है. लेकिन, नये सिस्टम के अनुसार आपको यह जानकारी देकर बताना होगा की काटा गया चेक आपका है या नहीं.

इसके लिए पॉजिटिव पे सिस्टम नाम का एक टूल लांच किया गया है. जिसके अनुसार चेक जारी करने वालों को वाले को बैंकों को इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस, एटीएम या मोबाइल बैंकिंग के जरिए इलेक्ट्रॉनिकली चेक की डिटेल के तौर पर डेट, बेनिफिशियरी का नाम, कुल अमाउंट अकाउंट नंबर, समेत अन्य जरूरी जानकारियां बैंक को सही-सही देनी होगी.

जिसे बैंक द्वारा क्रॉस चेक करके आगे प्रोसीड किया जाएगा. हालांकि, यह जानकारी 50 हजार से नीचे वालों को नहीं देनी होगी. यदि आपकी जानकारी सही नहीं पायी गयी तो बैंक आपके पेमेंट को स्थगित भी कर सकता है. बड़ी बात यह है कि इस दौरान जिस बैंक के नाम से चेक काटा गया है और जिस बैंक में चेक डालना है उन दोनों को यह जानकारी दी जाएगी.

क्या होंगे इससे फायदे

ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पॉजिटिव पे सिस्टम लागू किया जा रहा है.

आरबीआई के मुताबिक इससे चेक का गलत इस्तेमाल रोका जा सकता है.

चेक क्लियरेंस में लगेगा कम समय.

फर्जी चेक के माध्यम से होने वाले फ्रॉड रूकेंगे

कैसे पाएं डिटेल जानकारी

RBI के निर्देश के मुताबिक 1 जनवरी 2021 से यह सिस्टम लागू हो जाएगा. यदि आपको अभी तक इसकी जानकारी नहीं उपलब्ध हुई तो अपने निकटतम ब्रांच से पता लगा सकते है. वैसे सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक खुद अपने ग्राहकों को SMS अलर्ट, ब्रांच, एटीएम, वेबसाइट और ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से पॉजिटिव पे सिस्टम के फायदों के बारे में जानकारी दे रही है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें