14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MCD के अंदर ‘जूता-चप्पल’ बाहर ‘पोस्टर वार’, ‘बैलट चोर मचाए शोर’ से AAP ने लिया ‘खलनायिका’ का बदला

MCD इलेक्शन में जूते -चप्पल वाली फाइट के बाद अब बीजेपी और आप के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है. बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी भी इस लड़ाई मे कूदते हुए बीजेपी पर पलटवार किया है.

दिल्ली में यूं तो गर्मी शुरू होने मे अभी थोड़ा व्यक्त है, मगर वहां राजनीतिक सरगर्मी सिर चढ़ कर बोल रही है. MCD इलेक्शन में जूते -चप्पल वाली फाइट के बाद अब बीजेपी और आप के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है. बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी भी इस लड़ाई मे कूदते हुए पलटवार किया है.

बीजेपी द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) की आतिशी पर एमसीडी हाउस विवाद को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए एक पोस्टर जारी करने के कुछ घंटों बाद, आप शनिवार को भगवा पार्टी पर कटाक्ष करने के लिए पोस्टर युद्ध में शामिल हो गई. AAP दिल्ली ने पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “BJP वाले जो इतना मचा रहे शोर हैं, ये ही लोकतंत्र के हत्यारे और Ballot चोर हैं”.

पोस्टर में भाजपा सांसद मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, नगरसेवक-मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता, चंदन कुमार चौधरी और प्रवक्ता हरीश खुराना को दिखाया गया है. पोस्टर पर लिखा है, ‘बैलट शोर मचाएं शोर’. मॉक-अप पोस्टर बीजेपी द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक आतिशी और दुर्गेश पाठक की दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय के साथ नकली तस्वीरों के साथ एक मॉक-अप फिल्म पोस्टर साझा करने के घंटों बाद आया है.

आपको बताएं कि, शुक्रवार को महापौर शैली ओबेरॉय द्वारा नगर निगम की एक प्रमुख समिति के छह सदस्यों के चुनाव में एक मत को ‘अवैध’ घोषित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ‘आप’ के सदस्यों के बीच जमकर हाथापाई हुई और लात-घूंसे चले. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 27 फरवरी तक स्थगित कर दी गई. जिसके बाद से दोनों पार्टियों के बीच पोस्टर वार जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें