देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा बलों ने चैकिंग अभियान तेज कर दिया है और शहर में सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग भी बढ़ गयी है. कई तरह की इनपुट होने की वजह से पुलिस अलर्ट है.
Delhi | Ahead of #RepublicDay, Delhi Police put up posters of suspected terrorists near Hanuman Mandir in Connaught Place pic.twitter.com/LTJRVDQRRT
— ANI (@ANI) January 25, 2022
दिल्ली पुलिस सुरक्षा में किसी भी तरह की कमी नहीं रहने देना चाहती यही कारण है दिल्ली में कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के पास संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर लगायी गयी है. इसमें उनके नाम और जरूरी जानकारी के साथ- साथ आतंकियों की तस्वीर भी है.
इस पोस्टर के साथ दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि आप अगर इनमें से किसी को भी देखते हैं या पहचानते हैं तो इसकी जानकारी पुलिस को दें. इस पोस्टर में सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखने की भी बात लिखी गयी है. साटे गये इस पोस्टर में छह तस्वीरें नजर आ रही हैं जिसमें सारी जानकारियां लिखी गयी हैं और पुलिस के संपर्क नंबर भी लिखे गये हैं. दिल्ली पुलिस ने इस तरह के चार पोस्टर जारी किये हैं जिसमें आतंकियों के नाम और उनकी तस्वीर है.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार इस तरह के पोस्टर कई जगहों पर लगाये जाने हैं ताकि इन आतंकियों को आसानी से पकड़ा जा सके. गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. स्पेशल फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम भी दिल्ली पुलिस ने लगा रखें हैं जिसमें हर चेहरे की पहचान की जायेगी.
परेड देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए 6 एंट्री पॉइंट और 16 ब्रिज पर 30 फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम लगाए गए हैं. जब कोई शख्स इन जगहों से एंट्री करेगा तो उसका चेहरा सिस्टम में दिखाई देगा और अगर एंट्री करना वाला शख्स संदिग्ध है तो सिस्टम पर लाल लाइट नजर आने लगेगी.
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर कई रास्तों को बंद कर दिया है. रास्तों में गाड़ियों की चेकिंग, होटल में चेकिंग, रैन बसेरों में चेकिंग भी तेज कर दी गयी है. दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा है कि गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 27,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया हैं. पिछले 15 दिनों में, शहर के कुछ हिस्सों में अलग-अलग एक्जिट प्वाइंट्स पर पर वाहनों की जांच और नाकेबंदी तेज कर दी गई.