Loading election data...

दिल्ली में चिपक रहे हैं आतंकियों के पोस्टर, गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस पोस्टर के साथ दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि आप अगर इनमें से किसी को भी देखते हैं या पहचानते हैं तो इसकी जानकारी पुलिस को दें. इस पोस्टर में सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखने की भी बात लिखी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2022 3:12 PM

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा बलों ने चैकिंग अभियान तेज कर दिया है और शहर में सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग भी बढ़ गयी है. कई तरह की इनपुट होने की वजह से पुलिस अलर्ट है.

दिल्ली पुलिस सुरक्षा में किसी भी तरह की कमी नहीं रहने देना चाहती यही कारण है दिल्ली में कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के पास संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर लगायी गयी है. इसमें उनके नाम और जरूरी जानकारी के साथ- साथ आतंकियों की तस्वीर भी है.

दिल्ली पुलिस को इन संदिग्ध आतंकियों की तलाश, लगाये पोस्टर 

इस पोस्टर के साथ दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि आप अगर इनमें से किसी को भी देखते हैं या पहचानते हैं तो इसकी जानकारी पुलिस को दें. इस पोस्टर में सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखने की भी बात लिखी गयी है. साटे गये इस पोस्टर में छह तस्वीरें नजर आ रही हैं जिसमें सारी जानकारियां लिखी गयी हैं और पुलिस के संपर्क नंबर भी लिखे गये हैं. दिल्ली पुलिस ने इस तरह के चार पोस्टर जारी किये हैं जिसमें आतंकियों के नाम और उनकी तस्वीर है.

पकड़े जायेंगे संदिग्ध चेहरे 

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार इस तरह के पोस्टर कई जगहों पर लगाये जाने हैं ताकि इन आतंकियों को आसानी से पकड़ा जा सके. गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. स्पेशल फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम भी दिल्ली पुलिस ने लगा रखें हैं जिसमें हर चेहरे की पहचान की जायेगी.

फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम किस तरह करेगा काम 

परेड देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए 6 एंट्री पॉइंट और 16 ब्रिज पर 30 फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम लगाए गए हैं. जब कोई शख्स इन जगहों से एंट्री करेगा तो उसका चेहरा सिस्टम में दिखाई देगा और अगर एंट्री करना वाला शख्स संदिग्ध है तो सिस्टम पर लाल लाइट नजर आने लगेगी.

27 हजार से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात 

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर कई रास्तों को बंद कर दिया है. रास्तों में गाड़ियों की चेकिंग, होटल में चेकिंग, रैन बसेरों में चेकिंग भी तेज कर दी गयी है. दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा है कि गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 27,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया हैं. पिछले 15 दिनों में, शहर के कुछ हिस्सों में अलग-अलग एक्जिट प्वाइंट्स पर पर वाहनों की जांच और नाकेबंदी तेज कर दी गई.

Next Article

Exit mobile version