कभी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में जाने जाते थे प्रदीप शर्मा अब एंटीलिया मामले में 28 जून तक पुलिस रिमांड में
मनसुख हिरेन की मौत मामले में स्पेशल एनआईए कोर्ट ने प्रदीप शर्मा को 28 जून तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है. प्रदीप शर्मा की गिरफ्तारी आज ही हुई थी. उनके साथ दो और आरोपियों को भी पुलिस कस्टडी में भेजा गया है.
मनसुख हिरेन की मौत मामले में स्पेशल एनआईए कोर्ट ने प्रदीप शर्मा को 28 जून तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है. प्रदीप शर्मा की गिरफ्तारी आज ही हुई थी. उनके साथ दो और आरोपियों को भी पुलिस कस्टडी में भेजा गया है.
प्रदीप शर्मा पुलिस विभाग में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में जाने जाते हैं. उनपर यह आरोप है कि वे एंटीलिया के सामने वाहन में विस्फोटक रखने और व्यवसायी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में शामिल हैं.
https://twitter.com/ANI/status/1405377157921050628
प्रदीप शर्मा को एनआईए ने बुधवार की देर रात को पकड़ा था, फिर आज सुबह उनके यहां छापेमारी हुई और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद एनआईए की स्पेशल कोर्ट में उनकी पेशी हुई और फिर 28 जून तक रिमांड पर भेज दिया गया है. एनआईए का मानना है कि मनसुख हिरेन की मौत मामले में प्रदीप शर्मा मास्टरमाइंड हैं.
कौन है प्रदीप शर्मा
प्रदीप शर्मा 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनकी पहचान मुंबई पुलिस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में होती है. उनपर अंडरवर्ल्ड के कई लोगों का एनकाउंटर करने का आरोप लगा है. ऐसे ही एक मामले में प्रदीप शर्मा सस्पेंड हो चुके हैं, लेकिन बाद में वे कोर्ट से बरी हो गये थे. वे 2019 में शिवसेना के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं.
Posted By : Rajneesh Anand