प्रधान मंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन को कल लॉन्च करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, ऐसे मिलेगा लाभ…

Pradhan Mantri Digital Health Mission : डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के तहत सरकार हर व्यक्ति का यूनिक हेल्थ कार्ड बनायेगी. हेल्थ कार्ड बनते ही आपको एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर मिलेगा. इस नंबर के आधार पर ही किसी व्यक्ति का हेल्थ रिकॉर्ड बनेगा जो डॉक्टर के पास रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2021 4:04 PM

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 27 सितंबर को प्रधान मंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (Pradhan Mantri Digital Health Mission) को लॉन्च करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गयी है. इस मिशन को लॉन्च करने की घोषणा प्रधानमंत्री ने इसी वर्ष अपने 15 अगस्त के भाषण में की थी.

यूनिक हेल्थ कार्ड बनायेगी सरकार

डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के तहत सरकार हर व्यक्ति का यूनिक हेल्थ कार्ड बनायेगी. हेल्थ कार्ड बनते ही आपको एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर मिलेगा. इस नंबर के आधार पर ही किसी व्यक्ति का हेल्थ रिकॉर्ड बनेगा जो डॉक्टर के पास रहेगा.


कैसे बनेगा कार्ड

हेल्थ कार्ड बनाने के लिए सरकार एक व्यक्ति का फोन नंबर और आधार लेगी जिसके आधार पर यूनिक हेल्थ कार्ड बनाया जायेगा.

Also Read: Jharkhand News : पीएम मोदी ने मन की बात में झारखंड के जिस एलोवेरा विलेज की तारीफ की, उसे कितना जानते हैं आप
हेल्थ डाटा तैयार करना उद्देश्य

यूनिक हेल्थ बनने से एक व्यक्ति के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी डिजिटली तैयार हो जायेगा. इसका फायदा यह होगा कि अगर किसी व्यक्ति का इलाज करना है तो उसके बारे में पूरी जानकारी और अबतक हुए इलाज का ब्यौरा आसानी से उपलब्ध हो जायेगा.

इन जगहों पर काम रहा है ये मिशन

डिजिटल स्वास्थ्य मिशन का पायलट प्रोजेक्ट छह केंद्र शासित प्रदेशों अंडमान- निकोबार, चंडीगढ़, दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव, लद्दाख, लक्षद्वीप और पुडुचेरी में लागू किया जा चुका है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version