उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई को भारतीय प्रेस परिषद (PCI, पीसीआई) का अध्यक्ष बनाया गया है. इसी के साथ वो पीसीआई की पहली महिला अध्यक्ष भी बनीं हैं. सरकार ने औपचारिक रूप से इस पद पर उनकी नियुक्ति की घोषणा की है. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष के तौर पर रिटायर्ड जज रंजना देसाई की नियुक्ति पर उन्हे बधाई दी है. उन्होंने कहा कि श्रीमती रंजना देसाई प्रेस परिषद की पहली महिला अध्यक्ष होंगी. उनके सफल कार्यकाल के लिए बधाई और शुभकामनाएं.
Happy for appointment of Smt. Ranjana Desai, retired Judge of the Supreme Court of India, as the Chairperson of the PressCouncil of India.
She will be the First Woman Chairperson of the @PressCouncil_IN.
Congratulations & Best wishes to her for successful tenure!#PressCouncil pic.twitter.com/HRzjrxArKF
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 18, 2022
पीसीआई की पहली महिला अध्यक्ष: उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई शुक्रवार को भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) की पहली महिला अध्यक्ष बनीं. सरकार ने औपचारिक रूप से इस पद पर उनकी नियुक्ति की घोषणा की. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से इस संबंध में गजट अधिसूचना जारी की गई है.
उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ने सुझाया था नाम: पीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए 72 वर्षीय न्यायमूर्ति रंजना देसाई के नाम को हाल ही में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और पीसीआई सदस्य प्रकाश दुबे की एक समिति ने मंजूरी दी थी. शीर्ष अदालत में 13 सितंबर, 2011 से 29 अक्टूबर, 2014 तक अपने कार्यकाल से पहले, वह बंबई उच्च न्यायालय में न्यायाधीश थीं.
जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग का कर चुकी हैं नेतृत्व: न्यायमूर्ति देसाई ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के लिए गठित परिसीमन आयोग का नेतृत्व किया था. पीसीआई अध्यक्ष का पद न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) चंद्रमौली कुमार प्रसाद द्वारा अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद पिछले साल नवंबर से ही खाली पड़ा था.
Also Read: SpaceX ने एलन मस्क की आलोचना करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, लिखा था ओपन लेटर
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE