18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय राजनीति में कभी किंगमेकर थे प्रकाश सिंह बादल, पंजाब में 5 बार रहे सीएम

भारतीय राजनीति में किसी समय किंग मेकर की भूमिका निभाने वाले प्रकाश सिंह बादल अब इस दुनिया में नहीं रहे. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को 95 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया.

भारतीय राजनीति में किसी समय किंग मेकर की भूमिका निभाने वाले प्रकाश सिंह बादल अब इस दुनिया में नहीं रहे. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को 95 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया. उन्होंने मोहाली के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. प्रकाश सिंह बादल पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. वे पंजाब में पांच बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं. प्रकाश सिंह बादल की पत्नी सुरिंदर कौर का पहले ही देहांत हो चुका है.

प्रकाश सिंह बादल का प्रारंभिक जीवन 

प्रकाश सिंह बादल का जन्म 8 दिसम्बर 1927 को पंजाब के छोटे से गांव अबुल खुराना के जाट सिख परिवार में हुआ था. यह पंजाब के पहले मुख्यमंत्री थे जो चौथी बार इस पद पर काबिज हुए थे. इनका विवाह सुरिंदर कौर से हुआ था जिनका निधन कैंसर की लंबी बीमारी के कारण 2011 में हो गया था. इनका एक बेटा और एक बेटी हैं. प्रकाश सिंह बादल के बेटे सुखबीर सिंह बादल पंजाब के जलालाबाद निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं तथा पंजाब के उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

1947 में हुआ था प्रकाश सिंह बादल का राजनीतिक प्रदार्पण 

वर्ष 1947 में प्रकाश सिंह बादल ने राजनीति के क्षेत्र में प्रदार्पण किया था. लेकिन उन्होंने अपना पहला विधानसभा चुनाव वर्ष 1957 में जीता था. 1969 में वह दोबारा विधानसभा चुनाव में जीत गए। वर्ष 1969-1970 तक उन्होंने सामुदायिक विकास, पंचायती राज, पशुपालन, डेरी आदि से संबंधित मंत्रालयों में कार्यकारी मंत्री के रूप में कार्य किया. प्रकाश सिंह बादल 1970–71, 1977–80, 1997–2002 में पंजाब के मुख्यमंत्री और 1972, 1980 और 2002 में नेता विपक्ष रह चुके थे। मोरारजी देसाई के शासन काल में वह सांसद बने. उन्हें केन्द्रीय मंत्री के तौर पर कृषि और सिंचाई मंत्रालय का उत्तरदायित्व सौंपा गया था. इनका कार्यकाल 1 मार्च 2007 से 2017 तक रहा है इसके अलावा प्रकाश सिंह बादल पंजाब के सिख धर्म पर आधारित राजनैतिक दल शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष भी थे.

2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित हुए थे बादल 

प्रकाश सिंह बादल ने 1959 में सुरिंदर कौर से शादी की थी. उनके एक बेटा और एक बेटी हुई। बेटे का नाम सुखबीर सिंह बादल है और बेटी का परनीत कौर। परनीत कौर की शादी आदेश प्रताप सिंह कैरों से हुई है. बता दें कि बादल की पत्नी सुरिंदर कौर का 2011 में कैंसर के कारण लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. भारत सरकार ने प्रकाश सिंह बादल को 2015 में दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म विभूषण से सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें