26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Goa New CM: प्रमोद सावंत ही होंगे गोवा के नए मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण समारोह के बारे में जल्द होगा निर्णय

Goa New CM 2022 बीजेपी विधायक दल की बैठक में सोमवार को प्रमोद सावंत को ही गोवा के नए मुख्यमंत्री के लिए चुन लिया गया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नरेंद्र सिंह तोमर ने विधायक दल की बैठक के बाद प्रमोद सावंत के नाम का एलान किया.

Goa New CM 2022 भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल की बैठक में सोमवार को प्रमोद सावंत को ही गोवा के नए मुख्यमंत्री के लिए चुन लिया गया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गोवा के लिए बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने विधायक दल की बैठक के बाद प्रमोद सावंत के नाम का एलान किया. नरेंद्र तोमर ने कहा कि प्रमोद सावंत को विधायक दल का नेता चुना गया है. मैं अपनी ओर से और पार्टी की ओर से प्रमोद सावंत जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

गोवा में पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाया जाएगा : प्रमोद सावंत

गोवा के मनोनीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी के नेता का बहुत आभार व्यक्त करता हूं, क्योंकि उन्होंने एक बार फिर से मुझे राज्य के बीजेपी विधायक दल का नेता और मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया. प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं राज्य में बुनियादी ढांचे और मानव विकास के लिए काम करूंगा. गोवा में प्रधानमंत्री मोदी के विजन को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम आज शाम गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई से मिलेंगे, जहां शपथ ग्रहण समारोह के बारे में निर्णय लिया जाएगा.

पणजी में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक

बता दें कि बीजेपी विधायक दल की बैठक आज पणजी में हुई. इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और महाराष्ट्र के पूर्व पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस पार्टी पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद थे. बैठक में चर्चा के बाद प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) को सीएम कैंडिडेट घोषित किया गया. बताया जा रहा है कि गोवा के राज्यपाल से आज शाम मुलाकात में प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे. उल्लेखनीय है कि 10 मार्च को आए गोवा के चुनावी नतीजों में बीजेपी को 40 सीटों में से 20 सीटें हासिल हुई हैं. ऐसे में उसे सरकार बनाने के लिए केवल एक और विधायक के सपोर्ट की जरूरत है, जिसे वह आसानी से हासिल कर सकती है.

Also Read: Padma Awards 2022: सीडीएस बिपिन रावत, गुलाम नबी आजाद समेत इन दिग्गजों को राष्ट्रपति ने दिया पद्म पुरस्कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें