23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pramod Sawant Oath Ceremony: CM पद की शपथ के पहले प्रमोद सावंत ने की पूजा, ये विधायक भी लेंगे शपथ

प्रमोद सावंत गोवा मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपको कैबिनेट मंत्रियों के बारे में जल्‍द पता चल जाएगा. अभी, मुझे नहीं पता कि कितने मंत्री शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री के अलावा, गोवा कैबिनेट में 11 और मंत्री हो सकते हैं. यह दूसरी बार होगा जब गोवा के मुख्यमंत्री राजभवन परिसर के बाहर शपथ लेंगे.

Pramod Sawant Oath Ceremony: पिछले दिनों संपन्न गोवा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 20 सीटें दिलाने वाले तीन बार के विधायक प्रमोद सावंत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ लेने से पहले सावंत ने घर में पूजा की. इसकी तस्‍वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली. तस्‍वीर के साथ उन्होंने कहा कि गोवा के लोगों की सेवा का एक बार और अवसर प्राप्त हुआ. अपनी यात्रा जारी रखते हुए मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं.

8 भाजपा के विधायक आज मंत्री पद की शपथ लेंगे

भाजपा के नेता और गोवा के मनोनित मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. विश्वजीत राणे, रवि नायक, अतानासियो मोनसेरेट समेत 8 भाजपा के विधायक आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई प्रमोद सावंत के शपद ग्रहण समारोह के स्थल पहुंच चुके हैं.

CM पद शपथ ग्रहण समारोह डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में

शपथ ग्रहण समारोह डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में कुछ देर बाद शुरू हो जाएगा. सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में 10,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है और राज्य में शपथ ग्रहण समारोह का प्रसारण विभिन्न समाचार चैनलों के माध्यम से भी किया जाएगा. हालांकि, भाजपा सोमवार को शपथ लेने वाले अन्य कैबिनेट मंत्रियों की संख्या को लेकर अब तक खामोश रही है.

कैबिनेट मंत्रियों के बारे में जल्‍द पता चल जाएगा

इससे पहले रविवार को सावंत ने कहा था कि आपको कैबिनेट मंत्रियों के बारे में जल्‍द पता चल जाएगा. अभी, मुझे नहीं पता कि कितने मंत्री शपथ लेंगे. यह दूसरी बार होगा जब गोवा के मुख्यमंत्री राजभवन परिसर के बाहर शपथ लेंगे. मनोहर पर्रिकर ने 2012 में राज्य की राजधानी पणजी के कैंपल मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, उस वक्त भाजपा सदन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी.

सावंत उत्तरी गोवा के सांखालिम से विधायक

कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने जहां विधायक अलेक्सो सिकेरा को अध्यक्ष पद के लिए नामित किया है, वहीं भाजपा के रविवार को अपने उम्मीदवार की घोषणा करने की उम्मीद है। हाल में संपन्न राज्य के चुनाव में भाजपा ने 20 सीटों पर जीत हासिल की, जो 40 सदस्यीय सदन में बहुमत से एक कम है. तीन निर्दलीय विधायकों और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया है. सावंत (48) उत्तरी गोवा के सांखालिम से विधायक हैं. 2017 में जब मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में भाजपा ने अपनी सरकार बनाई तो उन्हें विधानसभा अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने पर्रिकर के निधन के बाद मार्च 2019 में पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. सावंत पेशे से एक आयुर्वेद चिकित्सक हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें