15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘भगवान मुझे सुख-दुख स्वीकार करने की क्षमता दे’, प्रणब मुखर्जी की बेटी ने किया ये भावुक ट्वीट

pranab Mukherjee health updates : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है. उनके जल्दी ठीक होने की कामना देशभर में की जा रही है. ब्रेन सर्जरी के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद चिंता बढ गयी है. इस बीच उनकी बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रणब मुखर्जी के लिए दुआ की है जिसकी चर्चा सब कर रहे हैं. दरअसल उन्होंने ट्विटर पर एक साल पुरानी बात को याद किया है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है. उनके जल्दी ठीक होने की कामना देशभर में की जा रही है. ब्रेन सर्जरी के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गयी जिसके बाद चिंता बढ गयी है. इस बीच उनकी बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रणब मुखर्जी के लिए दुआ की है जिसकी चर्चा सब कर रहे हैं. दरअसल उन्होंने ट्विटर पर एक साल पुरानी बात को याद किया है.

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मिले भारत रत्न सम्मान की यादें ताजा की हैं. शर्मिष्ठा ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा- पिछले साल 8 अगस्त का दिन मेरी जिंदगी के सबसे खुशी के दिन में से एक था, जब मेरे पिता को भारत रत्न से सम्मानित किया गया…. अब एक साल बाद 10 अगस्त को वो गंभीर रूप से बीमार हो गए…. भगवान सबकी दुआ सुनें…अच्छा करे और मुझे जिंदगी के सुख-दुख स्वीकार करने की क्षमता दे….सभी का शुक्रिया….

प्रणब मुखर्जी का ट्वीट: 10 अगस्त को प्रणब मुखर्जी के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया था, जिसमें लिखा था “एक अलग इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा हूं और यहां आज मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आ गया है. पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे स्वयं को आइसोलेट करने का काम करें और कोविड-19 का टेस्ट करावा लें…

जल्दी ठीक होने के लिए यज्ञ: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के किरनाहार में उनके जल्दी ठीक होने की कामना को लेकर मंगलवार से एक यज्ञ शुरू हो गया. मुखर्जी के पैतृक गांव में शुरू हुआ यह यज्ञ 72 घंटे तक चलेगा. यह यज्ञ जपेश्वर शिव मंदिर में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शुरू हुआ और बिना किसी रूकावट के यह तीन दिन तक जारी रहेगा. मुख्य पुजारी ने इसकी जानकारी दी.

मेडिकल बुलेटिन : मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रणब मुखर्जी को गंभीर हालत में 10 अगस्त 2020 को दिन में 12.07 बजे दिल्ली कैंट स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उनकी जांच की गयी. जांच में पता चला कि उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमा हुआ है. इमर्जेंसी में उनकी सर्जरी की गई. सर्जरी के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. मेडिकल जांच में वह कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए.

मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति : मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति निर्वाचित होने से पूर्व, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे और वह जुलाई 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें