Pranab Mukherjee Memorial: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मेमोरियल को मिली मंजूरी, राष्ट्रीय स्मृति परिसर में बनेगा स्मारक

Pranab Mukherjee Memorial: शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि 'बाबा (प्रणब मुखर्जी) कहा करते थे कि राजकीय सम्मान मांगा नहीं जाना चाहिए बल्कि यह प्रदान किया जाना चाहिए. मैं बहुत आभारी हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बाबा' की स्मृति का सम्मान करने के लिए ऐसा किया.

By Pritish Sahay | January 7, 2025 8:47 PM

Pranab Mukherjee Memorial: भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक राष्ट्रीय स्मृति में बनेगा. केंद्र सरकार ने स्मारक के लिए राष्ट्रीय स्मृति में जगह को मंजूरी दे दी है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पूर्व राष्ट्रपति को सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पोस्ट में कहा कि ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए स्मारक बनाने संबंधी मोदी सरकार के फैसले के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और आभार जताया. यह इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमने इसके लिए कहा ही नहीं था.’

पीएम मोदी के उदार भाव से अभिभूत हूं- शर्मिष्ठा मुखर्जी

मोदी सरकार ने शर्मिष्ठा मुखर्जी को इस फैसले की जानकारी देते हुए एक पत्र लिखा था कि ‘भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि बनाने के लिए राष्ट्रीय स्मृति परिसर में एक निर्दिष्ट स्थल को चिह्नित करने को मंजूरी दे दी है.’ पत्र मिलने के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस सम्मान के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के लिए उनसे मुलाकात का समय मांगा था. शर्मिष्ठा ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की थी. साथ ही लिखा था कि वो प्रधानमंत्री मोदी के इस उदार भाव से बहुत अभिभूत हैं.’

शब्दों में बयां नहीं कर सकती खुशी- शर्मिष्ठा मुखर्जी

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि ‘बाबा (प्रणब मुखर्जी) कहा करते थे कि राजकीय सम्मान मांगा नहीं जाना चाहिए बल्कि यह प्रदान किया जाना चाहिए. मैं बहुत आभारी हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा की स्मृति का सम्मान करने के लिए ऐसा किया.’ शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मोदी सरकार के भेजे गए पत्र पर कहा कि ‘बाबा’ अब प्रशंसा या आलोचना से परे हैं, लेकिन उनकी बेटी के लिए मेरी लिए यह खुशी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.

हाल ही में शर्मिष्ठा ने कांग्रेस पर साधा था निशाना

बता दें, बीते दिनों पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंत‍िम संस्कार को लेकर शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस पर हमला किया था. उन्होंने कहा कि आज तो इतना हंगामा हो रहा है, लेकिन उन्होंने मेरे बाबा के लिए कुछ नहीं किया गया. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जीवन भर कांग्रेस के साथ रहे थे.

Also Read: ‘जरूरत पड़ी तो आपके घर में रहूंगी..’, चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सीएम आतिशी का पहला बयान, बीजेपी पर जोरदार हमला

Next Article

Exit mobile version