कांग्रेस में शामिल होते-होते रह गए प्रशांत किशोर, प्रियंका गांधी वाड्रा ने बताई वजह

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर थाम सकते थे कांग्रेस का दामन. लेकिन कई कारणों से नहीं बन सकी बात. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद ये बात कही है. प्रियंका गांधी ने बताया कि पीके पिछले ही साल कांग्रेस जॉइन करने वाले थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2022 8:26 AM

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर थाम सकते थे कांग्रेस का दामन. लेकिन कई कारणों से नहीं बन सकी बात. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद ये बात कही है. प्रियंका गांधी ने बताया कि पीके पिछले ही साल कांग्रेस जॉइन करने वाले थे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. न्यूज चैनल एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में प्रियंका गांधी ने यह बात कही.

एनडीटीवी के इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने बोला कि कई बातों के कारण प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल नहीं हो सके. कुछ कारण उनकी ओर से थे कुछ कारण हमारी ओर से थे. प्रियंका ने कहा कुछ मुद्दों के कारण पीके कांग्रेस में शामिल नहीं हुए. हालांकि प्रियंका गांधी ने इसपर खुलकर कुछ नहीं कहा.

गौरतलब है कि बीते साल प्रशांत किशोर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. वो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मिले थे. जिसके बाद से ये अटकलें लगाई जाने लगी थी कि पीके कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू के दौरान प्रियंका गांधी ने इस बात का जोरदार तरीके से खंडन किया है कि कांग्रेस में किसी बाहरी व्यक्ति को लाने की अनिच्छा से पीके पार्टी में शामिल न हो सके.

पीके ने कांग्रेस पर बोला था हमला: प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को उस समय ब्रेक लग गया जब पीके ने सार्वजनिक रूप से कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी की. पीके ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि, कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए कोई व्यक्ति दैवीय अधिकार लेकर नहीं आया है. वो भी तब जब पार्टी बीते दस सालों में 90 फीसदी से अधिक चुनाव हार रही हो.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version