प्रशांत किशोर ने कहा-भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में हराना संभव, लेकिन अभी का विपक्ष यह नहीं कर सकता
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रशांत किशोर विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं, ताकि भाजपा को कड़ी टक्कर दी जा सके.
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को हराना संभव है, लेकिन वर्तमान विपक्ष के साथ यह संभव नहीं है, उक्त बातें चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में कही है.
विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं प्रशांत किशोर
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रशांत किशोर विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं, ताकि भाजपा को कड़ी टक्कर दी जा सके. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को अगर सेमीफाइनल माना जाये और उसके रिजल्ट अपने पक्ष में ना आयें तब भी भाजपा को हराना संभव है.
कांग्रेस एक अच्छी पार्टी
प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस एक अच्छी पार्टी है और उसकी विचारधारा भी अच्छी है. कांग्रेस के बिना एक मजबूत विपक्ष की परिकल्पना संभव नहीं है, लेकिन आज जो कांग्रेस है, वह भाजपा को टक्कर नहीं दे सकती. कांग्रेस को काफी सुधार की जरूरत है.
कांग्रेस के साथ विश्वास नहीं बन पाया
प्रशांत किशोर ने कहा कि बंगाल चुनाव के बाद कांग्रेस के साथ पांच महीनों तक बात हुई, लेकिन साथ काम करने को लेकर बात नहीं बन पायी. आम लोगों को यह महसूस हो सकता है कि कांग्रेस और प्रशांत किशोर को साथ काम करना चाहिए, लेकिन साथ काम करने के लिए परस्पर विश्वास का होना बहुत जरूरी है, जो बन नहीं पाया.
Also Read:
दिल्ली में अब 21 नहीं मात्र 3 ड्राई डे, आबकारी विभाग ने की घोषणा
भाजपा ने बहुत प्रभावशाली चेहरा बना लिया है
भाजपा ने हिंदुत्व, राष्ट्रवाद और जनकल्याण को मिलाकर एक बहुत ही प्रभावशाली चेहरा लोगों के सामने प्रस्तुत किया है. अगर भाजपा के सम्मोहन को तोड़ना है, तो कम से कम इन तीन में से दो पर विपक्ष को विजय पाना होगा.
मोदी के खिलाफ खड़े होने वालों से कर रहे हैं बात
गौरतलब है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर काफी समय यह कहते आ रहे हैं कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने विपक्ष के उन नेताओं से बातचीत की जो नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सकते हैं. ममता बनर्जी, स्टालिन, शरद पवार जैसे नेताओं से प्रशांत किशोर ने खास बातचीत की थी.