20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदा मामा की बेहतरीन तसवीर खींच सोशल मीडिया के हीरो बने प्रथमेश, बतायी ये खास बातें…

चांद की सबसे साफ तसवीरों में से एक तसवीर खींच कर सोशल मीडिया के हीरो बने प्रथमेश जाजू ने बताया कि उन्होंने वह तसवीर तीन मई को खींची थीं. प्रथमेश ने बताया कि उसने चार घंटे में कई तसवीर खींची और वीडियो बनाये. लगभग 38-40 घंटे की प्रोसेसिंग के बाद वह तसवीर तैयार हुई. मैंने लगभग 50 हजार तसवीरें खींची थीं उनसब को एकसाथ करने के बाद ही ये तसवीरें सामने आ पायीं हैं.

चांद की सबसे साफ तसवीरों में से एक तसवीर खींच कर सोशल मीडिया के हीरो बने प्रथमेश जाजू ने बताया कि उन्होंने वह तसवीर तीन मई को खींची थीं. प्रथमेश ने बताया कि उसने चार घंटे में कई तसवीर खींची और वीडियो बनाये. लगभग 38-40 घंटे की प्रोसेसिंग के बाद वह तसवीर तैयार हुई. मैंने लगभग 50 हजार तसवीरें खींची थीं उनसब को एकसाथ करने के बाद ही ये तसवीरें सामने आ पायीं हैं.

पुणे के 16 साल के प्रथमेश जाजू ने चांद की साफ तसवीरें खींचकर इंटरनेट की दुनिया में नाम कमाया है. उसने बताया कि तसवीरों और वीडियो का राॅ डाटा सौ जीबी का था, उसे प्रोसेस करने पर वह 186 जीबी का हो गया, फाइनल फाइल 600 एमबी का था.

Also Read: स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला, कोरोना संक्रमण ठीक होने के तीन माह बाद लगेगा वैक्सीन, नयी गाइडलाइन जारी

प्रथमेश ने बताया कि यह तसवीर दो अलग-अलग तसवीरों का एचडीआर कंपोजिट है जिसे 3डी इफैक्ट के साथ बनाया गया है. प्रथमेश की तसवीरें सोशल मीडिया में वायरल है और लोगों से उन्हें खूब वाहवाही भी मिल रही है. प्रथमेश ने बताया कि फोटोग्राफी उसका शौक है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें