बाघंबरी मठ के उत्तराधिकारी बने बलबीर गिरि जी महाराज, बोले- सनातन परंपरा को आगे बढ़ाना है लक्ष्य
सभी महंत नरेंद्र गिरि के बाघंबरी गद्दी मठ की दुनिया में ख्याति बढ़ाने के लिए किए कार्यों की सराहना की. षोड्शी भंडारे की शुरुआत सुबह 11 सभी अखाड़ों के महामंडलेश्वर ने पुष्पांजलि अर्पित करके हुई.
Baghambari Mathh: प्रयागराज के बाघंबरी मठ में महंत नरेंद्र गिरि के षोडशी भंडारे को लेकर मंगलवार को काफी उत्साह रहा. बाघंबरी मठ साधु-संतों और महंतों से भरा रहा. महंत, साधु-संतो में महंत नरेंद्र गिरि के ब्रह्मलीन होने का दुख था. दूसरी तरफ सनातन धर्म और उत्थान के लिए किए गए उनके कार्यों की सराहना भी करते दिखे. सभी महंत नरेंद्र गिरि के बाघंबरी गद्दी मठ की दुनिया में ख्याति बढ़ाने के लिए किए कार्यों की सराहना की. षोड्शी भंडारे की शुरुआत सुबह 11 सभी अखाड़ों के महामंडलेश्वर ने पुष्पांजलि अर्पित करके हुई.