22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sikkim Government: प्रेम सिंह तमांग ने सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, पीएम मोदी ने दी बधाई

Sikkim Government: सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

Sikkim Government: पालजोर स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने प्रेम सिंह तमांग को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. तमांग (56) लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं. एसकेएम ने 32 सदस्यीय विधानसभा में 31 सीटें जीतकर भारी बहुमत के साथ सिक्किम में सत्ता में वापसी की. राज्य में 2019 तक लगातार 25 वर्षों तक सत्ता पर काबिज रहा विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) केवल एक सीट हासिल कर सका.

इन्होंने मंत्री के रूप में शपथ ली

सोनम लामा, अरुण उप्रेती, समदुप लेप्चा, भीम हंग लिम्बू, भोज राज राय, जीटी धुंगेल, पुरुन कुमार गुरुंग और पिंटशो नामग्याल लेप्चा ने सिक्किम सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली.

प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के नेता प्रेम सिंह तमांग को बधाई दी और कहा कि राज्य की प्रगति के लिए वह उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं. हाल में संपन्न हुए सिक्किम विधानसभा के चुनाव में एसकेएम को 32 में से 31 सीट मिली थीं. जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) को एक सीट मिली थी. इसके बाद तमांग को एसकेएम विधायक दल का नेता चुना गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर प्रेम सिंह तमांग को बधाई. उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं और सिक्किम की प्रगति के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं. तमांग ने लगातार दूसरी बार सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. दो जून को एसकेएम की बैठक के दौरान उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें