राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अरविंद केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. गौतम के इस्तीफे के बाद दिल्ली को बहुत जल्द नया समाज कल्याण मंत्री मिल जाएगा. नये मंत्री के लिए कई नाम भी सामने आ रहे हैं. जिसमें एक नाम राखी बिड़लान का भी बताया जा रहा है.
केजरीवाल के पूर्व मंत्री गौतम पर लगा हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप
मालूम हो अरविंद केजरीवाल के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता राजेंद्र पाल गौतम पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगा था. दरअसल उनपर आरोप था कि वह धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिसके बाद बवाल हुआ और उन्हें अपना इस्तीफा देना पड़ा था. मंत्री के तौर पर गौतम के पास समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग का जिम्मा था. वह सीमापुरी से विधायक हैं. इससे पहले गौतम के पास महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रभार भी था लेकिन इस साल मार्च में इसे वापस ले लिया गया था.
Also Read: Delhi: अरविंद केजरीवाल के बयान पर बोले भगत सिंह के रिश्तेदार, अपराधियों की तुलना शहीदों से क्यों?
President accepts the resignation of Delhi Minister Rajendra Pal Gautam, with immediate effect pic.twitter.com/OvcQ4oRPKp
— ANI (@ANI) October 18, 2022
गौतम के धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल होने का वीडियो हुआ था वायरल
राजेंद्र पाल गौतम का धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल होने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग और गौतम हिंदू देवी-देवताओं को भगवान न मानने और उनकी पूजा न करने की शपथ लेते हुए सुनाई दे रहे थे. जिसके बाद भारी विवाद हुआ था और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. एक ओर जहां भाजपा ने गौतम और आम आदमी पार्टी (आप) पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया, तो दूसरी ओर गौतम ने दलील दी कि विवादित शपथ बी आर आंबेडकर के 22 वचनों का हिस्सा थी, जो उन्होंने 1956 में बौद्ध धर्म अपनाने के दौरान लिए थे.