26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति ने 412 वीरता पुरस्कारों को दी मंजूरी, चार मरणोपरांत सहित छह को मिलेगा कीर्ति चक्र

राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के कर्मियों और अन्य को 412 वीरता पुरस्कारों और अन्य रक्षा अलंकरणों को मंजूरी दी है.

Gallantry Awards: राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के कर्मियों और अन्य को 412 वीरता पुरस्कारों और अन्य रक्षा अलंकरणों को मंजूरी दी है. इनमें चार मरणोपरांत सहित छह कीर्ति चक्र शामिल हैं. इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें दो मरणोपरांत सहित 15 शौर्य चक्र शामिल हैं.

तीनों सेनाओं के कुल 52 अधिकारियों को एवीएसएम सम्मान

चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजाला को उत्तम युद्ध सेवा मेडल (UYSM) से सम्मानित किया गया है. वहीं, 3 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरके तिवारी और 14 कॉर्प्स प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल ए सेनगुप्ता को भी यूवाईएसएम से सम्मानित किया गया है. जबकि, आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल के ब्रिगेडियर संजय मिश्रा को इस 74वें गणतंत्र दिवस पर अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) से सम्मानित किया गया. इस वर्ष तीनों सेनाओं के कुल 52 अधिकारियों को एवीएसएम से सम्मानित किया गया है. वहीं, भारतीय तटरक्षक महानिदेशक वरिंदर सिंह पठानिया परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किए गए है. इस वर्ष कुल 29 सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए पीवीएसएम से सम्मानित किया गया है.

मेजर शुभंग ने दिया था असाधारण वीरता का परिचय

वीरता पुरस्कार हासिल करने वालों में मेजर शुभंग का भी नाम शामिल है. जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एक ऑपरेशन के दौरान असाधारण वीरता का परिचय दिया. इस दौरान उन्होंने अपने युद्ध कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक आतंकी पर घातक हमला किया और उसे ढेर कर दिया था. साथ ही मेजर शुभंग ने घायल सैनिकों को बचाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें