17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Murder Case: छलका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दर्द, कहा- महिलाओं के खिलाफ अपराधों से व्यथित हूं

Kolkata Murder Case: कोलकाता दुष्कर्म और हत्या कांड घटना की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निंदा की है. उन्होंने कहा की समाज में बहन और बेटियों के साथ इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. राष्ट्रपति ने कहा कि वो घटना से व्यथित हैं.

Kolkata Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वो इस घटना से आहत और निराश हैं. उन्होंने कहा है कि आइए हम शुरुआत में ही इस पर रोक लगाने के लिए इस विकृति से व्यापक तरीके से निपटें. उन्होंने कहा कि इतिहास का सामना करने से डरने वाले समाज सामूहिक स्मृतिलोप का सहारा लेते हैं. अब भारत के लिए इतिहास का सामना करने का समय आ गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि बेटियों के खिलाफ ऐसे अपराध किसी भी सूरत में मंजूर नहीं हैं. बता दें पहली बार राष्ट्रपति ने इस घटना पर अपना बयान दिया है.

Kolkata Murder: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का छलका दर्द, देखें वीडियो

शिकार की तलाश में घात लगाए बैठे हैं अपराधी- राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना की पुरजोर निंदा की है. उन्होंने कहा की समाज में बहन और बेटियों के साथ इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस घटना पर जब कोलकाता में छात्र, डॉक्टर और नागरिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उस समय भी अपराधी कहीं और शिकार की तलाश में घात लगाए हुए हैं. कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म पर उन्होंने अपनी पहली टिप्पणी में कहा कि वह स्तब्ध और व्यथित हैं.

सामूहिक रूप से भूलने की बीमारी ठीक नहीं- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि निर्भया मामले के बाद 12 सालों में देश में दुष्कर्म की अनगिनत घटनाओं को समाज भूल चुका है. उन्होंने कहा कि यह सामूहिक रूप से भूलने की बीमारी ठीक नहीं है. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि अकसर विकृत मानसिकता महिला को कमतर इंसान, कम शक्तिशाली, कम सक्षम, कम बुद्धिमान के रूप में देखती है. समाज को ईमानदार, पूर्वाग्रहरहित आत्मावलोकन की जरूरत है और खुद से कुछ कड़े सवाल पूछने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों पर इस तरह के अत्याचारों की अनुमति नहीं दे सकता. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा, ‘हमें न्याय चाहिए, उन्हें शव चाहिए’

पानागढ़ के जीटी रोड पर टायर जलाकर BJP ने राज्य सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें