उपराष्ट्रपति के अपमान पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताई निराशा, कहा-अभिव्यक्ति मर्यादा के दायरे में हो
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी थी, जिसके बाद विवाद बढ़ा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद परिसर में उपराष्ट्रपति की नकल उतारे जाने पर कहा है कि जिस तरह उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अपमानित किया गया है, उससे बेहद निराश हूं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट कर अपनी नाराजगी जताई है. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी थी, जिसके बाद विवाद बढ़ा.
I was dismayed to see the manner in which our respected Vice President was humiliated in the Parliament complex. Elected representatives must be free to express themselves, but their expression should be within the norms of dignity and courtesy. That has been the Parliamentary…
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 20, 2023
अभिव्यक्ति मर्यादा के दायरे में होनी चाहिए
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने पोस्ट में लिखा है- निर्वाचित प्रतिनिधि अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन उनकी अभिव्यक्ति मर्यादा के दायरे में होनी चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सुबह उपराष्ट्रपति से इस मसले पर बात की है. कल्याण बनर्जी जिस वक्त उपराष्ट्रपति की नकल उतार रहे थे, उस वक्त वहां कई सांसद मौजूद थे, यहां तक कि कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी भी वहां मौजूद थे और घटना का वीडियो बना रहे थे.
Also Read: मिमिक्री से दुखी PM Modi ने धनखड़ को किया फोन, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- ’20 साल से सह रहा हूं अपमान’
पीएम मोदी ने की उपराष्ट्रपति से बात
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा मंगलवार को संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. इस संबंध में उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है. धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी ने फोन कर इस घृणित घटना को लेकर दुख जाहिर किया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान यह भी कहा है कि वह भी बीते 20 सालों से इस तरह का अपमान झेल रहे हैं.
संसद की सुरक्षा में सेंध मामले पर हो रहा विरोध प्रदर्शन
ज्ञात हो कि संसद की सुरक्षा में सेंध मामले पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर विपक्ष लगातार संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर रहा है, जिसकी वजह से अबतक 141 सांसद अबतक सत्र से निलंबित हो चुके हैं. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी कल विरोध प्रदर्शन के दौरान उपराष्ट्रपति की नकल कर रहे थे और दूसरे सांसद उनका वीडियो बना रहे थे. उस वक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी वहां मौजूद थे.