President Droupadi Murmu In Suriname: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को सूरीनाम के अपने समकक्ष चंद्रिकाप्रसाद संतोखी के साथ राजधानी पारामारिबो में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर रविवार को सूरीनाम पहुंचीं. पिछले साल जुलाई में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है. सूरीनाम में उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि सूरीनाम में प्रवासी भारतीय देश के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने लगभग सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
राष्ट्रपति भवन ने किया ट्वीट
इस मामले में राष्ट्रपति भवन ने भी ट्वीट किया. ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी के साथ पारामारिबो में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.’ उन्होंने सूरीनाम के पारामारिबो में आर्य दिवाकर मंदिर और श्री विष्णु मंदिर में पूजा अर्चना भी की. राष्ट्रपति मुर्मू ने पारामारिबो में ‘गेवलेन हेल्डेन 1902’ के स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
”श्रमिकों के अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष की याद है स्मारक’
बता दें कि यह स्मारक सूरीनाम के इतिहास में श्रमिकों के अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष की याद दिलाता है. उन्होंने पारामारिबो में एक संग्रहालय का भी दौरा किया. राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पारामारिबो में लल्ला रूख संग्रहालय का दौरा किया. संग्रहालय के संग्रह में ऐसी कलाकृतियां और अवशेष हैं जो भारत से 150 साल पहले हिंदुस्तानी समुदाय द्वारा सूरीनाम तक की कठिन यात्रा से संबंधित हैं.’
Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूरीनाम के प्रवासी भारतीयों के लिए OIC कार्ड नियमों में छूट की घोषणा की
सर्बिया के लिए रवाना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद सर्बिया के लिए रवाना हो गईं है. बता दें कि सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्सांद्र वुसिक के निमंत्रण पर राष्ट्रपति 9 जून तक सर्बिया की राजकीय यात्रा पर ही रहेंगी.