Loading election data...

President Election 2022: सांसद सनी देओल समेत कई लोगों ने नहीं डाला वोट, जानिए कौन-कौन रहे अनुपस्थित

भारतीय जनता पार्टी (‍BJP, भाजपा) सांसद और फिल्म अभिनेता सनी देओल और केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे उन लोगों में शुमार हैं जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं किया. इसके अलावा जेल में बंद बसपा नेता अतुल सिंह मतदान करने नहीं आ सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 8:42 PM

President Election 2022: भारत के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. संसद और देश की विधानसभाओं में कुल 99 फीसदी जनप्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट किया. लेकिन कुछ विधायक और सांसद वोट नहीं कर सके. भारतीय जनता पार्टी (‍BJP, भाजपा) सांसद और फिल्म अभिनेता सनी देओल और केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे उन लोगों में शुमार हैं जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं किया. बता दें कि सनी देओल इलाज के लिए विदेश में हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री धोत्रे आईसीयू में भर्ती हैं. इस कारण ये राष्ट्रपति चुनाव के मतदान में वोट नहीं डाल पाये.

चुनाव में नहीं किया मतदान: भाजपा और शिवसेना के दो-दो सांसद और बहुजन समाज पार्टी (बसपा), कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के एक-एक सांसद भी उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मतदान नहीं किया. इसके अलावा जेल में बंद बसपा नेता अतुल सिंह मतदान करने नहीं आ सके.

व्हीलचेयर पर बैठकर किया मतदान: शिवसेना नेता गजानन कीर्तिकर और हेमंत गोडसे ने भी मतदान नहीं किया. एआईएमआईएम नेता इम्तियाज़ जलील भी उन आठ लोगों में शामिल थे जिन्होंने मत नहीं दिया. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण जैसे कई वरिष्ठ नेता पीपीई किट पहनकर मतदान केंद्र पहुंचे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान केंद्र पहुंचे. वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने पीपीई किट पहनकर संसद भवन में मतदान किया.

गौरतलब है कि 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान कार्य पूरा हो गया है. संसद और देश की विधानसभाओं में कुल 99.18 फीसदी जनप्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अब सबकी निगाहें 21 जुलाई पर टिकी हैं, जब नये राष्ट्रपति का ऐलान किया जायेगा. एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू, तो विपक्ष यशवंत सिन्हा को मैदान में उतारा था.

Also Read: President Election Voting: राष्ट्रपति चुनाव में 99.18% मतदान, देश भर से संसद पहुंचेंगी मतपेटियां

Next Article

Exit mobile version