19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

President Election 2022: काम पर राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा, सहयोगियों व विपक्ष के साथ शुरू की वार्ता

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा के बाद अब उम्मीदवार के चयन पर माथापच्ची शुरू हो गयी है. सत्ताधारी दल ने राजनाथ सिंह और जगत प्रकाश नड्डा को अपने सहयोगियों एवं विपक्ष के साथ बात करके उम्मीदवार पर सहमति बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं, विपक्ष भी अपनी रणनीति बना रहा है.

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान हो चुका है. अब उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठतम नेताओं ने उम्मीदवारों के चयन और राष्ट्रपति चुनाव पर अपने सहयोगियों के साथ-साथ विपक्षी दलों के साथ भी चर्चा शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सहयोगियों और विपक्ष के साथ राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने की कोशिशें शुरू की है.

सत्ताधारी और विपक्षी दलों के साथ बात करेंगे दो नेता

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दो वरिष्ठ नेता सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के घटक दलों से बातचीत करेंगे. यही दोनों नेता निर्दलीय सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे.

Also Read: राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को और 21 जुलाई को देश को मिलेंगे नए राष्ट्रपति

ये पार्टियां हैं एनडीए का हिस्सा

वर्तमान में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा), अपना दल, अन्नाद्रमुक, जेजेपी, एनपीपी, एनपीएफ और असम गण परिषद भाजपा नीत एनडीए का हिस्सा हैं.

2017 में विपक्ष ने लगाये थे ये आरोप

वर्ष 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में रामनाथ कोविंद का नाम तय करने से पहले भाजपा ने उसकी राय नहीं ली. आखिरी वक्त में सत्ताधारी दल ने विपक्ष से इस मुद्दे पर बात की. तब विपक्ष ने रामनाथ कोविंद के मुकाबले लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार को मैदान में उतारा था.

18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए होगी वोटिंग

वर्ष 2022 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी तक किसी धड़े ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को संसद और राज्यों की विधानसभाओं में वोटिंग होगी.

Also Read: President Election 2022: ममता बनर्जी की गोलबंदी भाजपा के लिए परेशानी या कांग्रेस के लिए टेंशन

विपक्ष भी बना रहा रणनीति

राष्ट्रपति के उम्मीदवार के चयन पर विपक्ष ने भी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की. बता दें कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार ने आम आदमी पार्टी से कहा था कि दिल्ली में भाजपा को हराने में वह अपनी भूमिका निभाये. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं.

ममता बनर्जी ने 15 जून को बुलायी विपक्षी दलों की बैठक

एक दिन पहले शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 22 विपक्षी दलों के मुखिया को चिट्ठी लिखी और 15 जून को उनकी बैठक बुलायी, ताकि राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा की जा सके.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें