President Election Voting: राष्ट्रपति चुनाव में 99.18% मतदान, देश भर से संसद पहुंचेंगी मतपेटियां

President Election Voting Updates: भारत के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया. संसद और देश की विधानसभाओं में कुल 99.18 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अब सबकी निगाहें 21 जुलाई पर टिकी हैं, जब नये राष्ट्रपति का ऐलान किया जायेगा. एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू, तो विपक्ष यशवंत सिन्हा को मैदान में उतारा था. द्रौपदी मुर्मू की जीत की संभावना ज्यादा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 6:45 PM
an image

मुख्य बातें

President Election Voting Updates: भारत के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया. संसद और देश की विधानसभाओं में कुल 99.18 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अब सबकी निगाहें 21 जुलाई पर टिकी हैं, जब नये राष्ट्रपति का ऐलान किया जायेगा. एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू, तो विपक्ष यशवंत सिन्हा को मैदान में उतारा था. द्रौपदी मुर्मू की जीत की संभावना ज्यादा है.

लाइव अपडेट

कोरोना संक्रमित सांसदों ने ऐसे किया मतदान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने पीपीई किट पहनकर संसद भवन में मतदान किया. दोनों कोरोना से संक्रमित हैं. इसलिए दोनों मंत्री पीपीई किट पहनकर मतदान करने के लिए आये थे.

राष्ट्रपति चुनाव में 99.18 फीसदी मतदान, देश भर से संसद पहुंचेंगी मतपेटियां

राष्ट्रपति चुनाव में 99.18 प्रतिशत मतदान हुआ है. राष्ट्रपति चुनाव हर जगह शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्ण ढंग से आयोजित हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज (सोमवार) देर शाम तक देश भर से संसद में मतपेटियां पहुंचेंगी.

सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मतदान किया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज सुबह व्हीलचेयर की मदद से संसद भवन पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान के दौरान कुछ लोगों ने उनकी मदद की. सोनिया गांधी जब मतदान के लिए पहुंचीं, तो उनके साथ लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी थे. इन दोनों वरिष्ठ नेताओं ने भी मतदान किया. राहुल गांधी ने भी मतदान किया. उनके साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और जयराम रमेश मौजूद थे.

व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे डॉ मनमोहन सिंह और मुलायम सिंह यादव

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए सोमवार को व्हीलचेयर से संसद भवन पहुंचे. 89 वर्षीय मनमोहन सिंह पिछले साल कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद से ही अस्वस्थ चल रहे हैं. वह महामारी की दूसरी लहर के चरम पर होने के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गये थे. बुखार के बाद कमजोरी की शिकायत को लेकर उन्हें अक्टूबर 2021 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. 82 वर्षीय मुलायम भी काफी समय से बीमार चल रहे हैं. पिछले साल उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के चलते कई बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

राहुल गांधी ने किया मतदान

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया.

मनसुख मंडाविया, हरदीप सिंह पुरी, मुलायम सिंह, शरद पवार ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, हरदीप सिंह पुरी, समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव और राकांपा प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला.

उत्तराखंड विधानसभा में मतदान जारी, धामी ने किया मतदान

उत्तराखंड विधानसभा परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सुबह राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आरंभ हुआ. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, मंत्री सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल और रेखा आर्य सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल हैं. नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक यशपाल आर्य तथा अनुपमा रावत भी मतदान का समय शुरू होते ही विधानसभा पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद धामी ने ट्वीट किया, ‘आज विधानसभा में, राष्ट्रपति चुनाव—2022 में राष्ट्र के लिए एक कुशल, अनुभवी एवं कर्मठ नेतृत्व सुनिश्चित करने हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग किया.'

पी चिदंबरम और फारूख अब्दुल्ला किया मतदान

दिल्ली : कांग्रेस के पी चिदंबरम, नेकां के फारूक अब्दुल्ला, शिअद के सिमरनजीत सिंह मान और आप के राघव चड्ढा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला.

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई - अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव उम्मीदवारों की नहीं बल्कि विचारधाराओं की लड़ाई हैं और इसे इसी भावना से लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब किसी राज्य विशेष से कोई व्यक्ति उम्मीदवार है तो स्वाभाविक रूप से उस राज्य में इसका स्वागत होगा, लेकिन मतदान तो विचारधारा के आधार पर ही होता है. बता दें कि केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को आगामी छह अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. वे मूल रूप से राजस्थान के हैं. वहीं विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के लिए राजस्थान की पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया है. धनखड़ का उपराष्ट्रपति चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं और राजग के पास जीत के लिए पर्याप्त संख्या बल है.

असम में भी क्रॉस वोटिंग की आशंका - एआईयूडीएफ विधायक का आरोप

असम के एआईयूडीएफ विधायक करीमुद्दीन बरभुइया ने कांग्रेसी विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कल कांग्रेस की बैठक हुई थी, उसमें केवल 2-3 विधायक ही शामिल हुए थे. केवल जिला अध्यक्ष ही मौजूद थे. विधानसभा में बैठक की क्या आवश्यकता थी? स्पष्ट करें कि कांग्रेस क्रॉस वोटिंग कर रही है? यह 20+ हो सकती है. आप परिणाम के दिन संख्या देख सकते हैं.

तेलंगाना विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी

राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को यहां तेलंगाना विधानसभा में मतदान जारी है. सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायक यहां बंजारा हिल्स में पार्टी मुख्यालय में एकत्रित हुए और पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तथा प्रदेश सरकार में मंत्री केटी रामाराव के नेतृत्व में विधानसभा परिसर पहुंचे. टीआरएस के सूत्रों ने बताया कि विधायकों के विधानसभा पहुंचने से पहले पार्टी मुख्यालय में मतदान के लिए अभ्यास किया गया. टीआरएस राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन कर रही है. विधानसभा में टीआरएस के 103, एआईएमआईएम के सात, कांग्रेस के छह और भाजपा के तीन विधायक हैं. टीआरएस के लोकसभा में नौ और राज्यसभा में सात सदस्य हैं.

गुजरात में मुख्यमंत्री, विस अध्यक्ष ने किया मतदान

राष्ट्रपति चुनाव के लिए गुजरात के विधानसभा परिसर में सोमवार सुबह से मतदान जारी है. सबसे पहले मतदान करने वालों में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और विधानसभा की अध्यक्ष नीमाबेन आचार्य का नाम शामिल है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पूर्व उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल और नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा ने भी सुबह-सुबह मतदान किया. गांधीनगर में राज्य विधानसभा परिसर में सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक मत पड़ेंगे. चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच मुकाबला है. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में 178 विधायकों के पास ही मताधिकार है. इनमें से भाजपा के 111 सदस्य, कांग्रेस के 63, भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक और एक निर्दलीय विधायक है.

गुजरात के एनसीपी विधायक ने कहा, मैंने द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में किया वोट

गुजरात में एनसीपी विधायक कांधल एस जडेजा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है.

द्रौपदी मुर्मू, यशवंत सिन्हा की किस्मत का फैसला ईवीएम में नहीं मतपेटी में होगा बंद

भारत की संसद और विधानसभाओं में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है, लेकिन एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा की किस्मत का फैसला ईवीएम की बजाए मतपेटी में बंद होगा. इसका कारण यह है कि राष्ट्रपति चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से होता है. आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से, प्रत्येक निर्वाचक उतनी ही वरीयताओं पर निशान लगा सकता है, जितने उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि ईवीएम को मतदान की इस प्रणाली को दर्ज करने के लिए नहीं बनाया गया है. ईवीएम वोट का समूहक है और आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत मशीन को वरीयता के आधार पर वोटों की गणना करनी होगी और इसके लिए पूरी तरह से अलग तकनीक की आवश्यकता होगी.

ओडिशा विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी

राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को ओडिशा विधानसभा में मतदान जारी है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक वोट डालने वाले शुरुआती सदस्यों में शामिल थे। सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्साही विधायक मतदान के लिए कतारबद्ध दिखे. बीजद ने ‘ओडिशा की बेटी' राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान का फैसला किया है. भाजपा सदस्य मुकेश महालिंग सुबह 10 बजे मतदान शुरू होने पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले ओडिशा के पहले विधायक थे. यह पहली बार है कि राज्य का कोई व्यक्ति देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के चुनाव के लिए मैदान में है. राज्य में राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में शायद यह पहली बार है कि सत्ताधारी दल (बीजद) और मुख्य विपक्षी दल (भाजपा) दोनों एक ही उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं. कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देने का ऐलान किया है.

छत्तीसगढ़ में मतदान जारी, मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों ने डाला वोट

छत्तीसगढ़ के विधानसभा परिसर में सोमवार सुबह राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ. राज्य के कुरूद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अजय चंद्राकर ने सबसे पहले अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. विधानसभा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विधानसभा परिसर में मतदान प्रक्रिया जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस​ सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कोंडागांव क्षेत्र से कांग्रेस विधायक एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अपने-अपने वोट डाल चुके हैं.

पंजाब-हरियाणा विधानसभाओं में मतदान जारी

पंजाब और हरियाणा विधानसभा के परिसरों में सुबह 10 बजे राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ. चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच मुकाबला है. अधिकारियों ने बताया कि मतदान के लिए विधानसभा परिसरों में सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं और मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. पंजाब में कांग्रेस के प्रताप बाजवा, सुखपाल सिंह खैरा, सुखजिंदर रंधावा और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं और कैबिनेट मंत्री लालचंद मत डाल चुके हैं. वहीं, हरियाणा में मंत्री कमल गुप्ता ने सबसे पहले मतदान किया। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जननायक जनता पार्टी के कई विधायक मतदान के लिए विधानसभा परिसर पहुंचे, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों के दोपहर में मतदान करने की संभावना है.

गोवा के मुख्यमंत्री ने मतदान किया, मुर्मू के पक्ष में मतदान की अपील की

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को अपना वोट डाला. राज्य विधानसभा परिसर में मतदान के बाद सावंत ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने सभी विधायकों से राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट देने का अनुरोध किया है. शुरुआती मतदाताओं में शामिल मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि हमें (राजग की उम्मीदवार को) अधिकतम वोट मिलेंगे.

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने द्रौपदी मुर्मू की जीत का किया दावा

हरियाणा : सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि 21 जुलाई को परिणाम द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में होगा. हम 25 जुलाई को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. हरियाणा से हमें उनके पक्ष में जितने वोट मिले थे, उससे भी ज्यादा वोट मिलेंगे.

ओडिशा में द्रौपदी मुर्मू की जीत के लिए की जा रही पूजा-अर्चना

एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत की कामना करते हुए रविवार को ओडिशा में विभिन्न पूजा स्थलों पर भाजपा कार्यकर्ताओं तथा आदिवासी समुदायों के लोगों ने मिट्टी के दीये जलाए और यज्ञ का आयोजन किया. राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज यानी 18 जुलाई को सुबह 10 बजे विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान शुरू हुआ. संथाल समुदाय के सदस्यों ने मयूरभंज में मारंगबुरु, ऐरा और जहेरायो देवताओं की पूजा की. राज्य के मयूरभंज जिले से आने वाली मुर्मू भी इसी समुदाय से नाता रखती हैं. भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ संघ परिवार के कार्यकर्ताओं ने मंत्रों का जाप किया और भगवान जगन्नाथ की पूजा की और ‘‘ओडिशा की बेटी'' के लिए उनका आशीर्वाद मांगा.

महाराष्ट्र में मतदान के लिए कांग्रेस विधायक कतार में नहीं खड़े हुए, भाजपा ने आपत्ति जताई

महाराष्ट्र के भाजपा विधायक बबनराव लोणीकर ने सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए कांग्रेस विधायक नितिन राउत के यहां विधान भवन में कतार में नहीं खड़े होने पर आपत्ति जताई. लोणीकर ने कहा कि वह निर्वाचन आयोग से राउत के वोट को अवैध घोषित करने की अपील करेंगे. देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिये विधान भवन के केंद्रीय सभागार में सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ. मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. लोणीकर ने विधान भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि नितिन राउत मतदान शुरू होने से पहले केंद्रीय सभागार पहुंचे.

राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के कुछ विधायक अपने विवेक से मतदान करेंगे: महाराष्ट्र भाजपा

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने सोमवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार के विश्वास मत के दौरान अनुपस्थित रहे कांग्रेस के कुछ विधायक अपने विवेक के अनुसार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करेंगे. महाराष्ट्र विधान भवन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है. पाटिल ने विधान भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस, अपने विधायकों की रक्षा भी नहीं कर सकती है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मुझे भरोसा है कि विश्वास मत के दौरान अनुपस्थित रहे कांग्रेस के कुछ विधायक इस बार भी अपने विवेक का इस्तेमाल करेंगे.'

राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन कर रही शिवसेना :आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र : शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि आज के राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना द्रौपदी मुर्मू का समर्थन कर रही है. हमारा मानना है कि राष्ट्रपति चुनाव किसी भी राजनीतिक चुनाव से अलग होते हैं. यह सर्वोच्च पद है और एक उपयुक्त उम्मीदवार के लिए वोट डाला जाना चाहिए. इसलिए, हमने यह फैसला लिया.

दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने कहा कि मतदान बेहद गोपनीय 

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि मैं एक सार्वजनिक कार्यालय में काम कर रहा हूं. मैं किसे वोट दूं... वोटिंग का मामला गोपीय है. दूसरे, यह पार्टी का फैसला है. हम सभी पार्टी के फैसले से बंधे हैं. यशवंत सिन्हा के साथ वर्षों से मेरे व्यक्तिगत संबंध हैं.

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में डाला वोट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला.

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने तिरुवनंतपुरम में डाला वोट

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए तिरुवनंतपुरम में राज्य विधानसभा में अपना वोट डाला.

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने संसद भवन में डाला वोट

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने संसद में भारत के नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.

बिहार के डिप्टी सीएम ताराकिशोर प्रसाद का दावा, बड़ी अंतर से जीतेंगी द्रौपदी मुर्मू

बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दावा किया है कि एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू भारत के राष्ट्रपति बनने के लिए बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगी. इस देश में खुशी का माहौल है. भारत के आदिवासी समुदाय को पहले कभी इस पद को धारण करने का अवसर नहीं मिला.

महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी में क्रॉस वोटिंग की आशंका

राष्ट्रपति पद के लिए आज यानी सोमवार को मतदान हो रहा है, ऐसे में महाराष्ट्र में विपक्षी दलों को ‘क्रॉस वोटिंग' होने की आशंका सता रही है. महाराष्ट्र में दो मुख्य विपक्षी दल हैं कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और दोनों ही दलों ने यह सुनिश्चित करने के लिए बैठकें की हैं कि भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में कोई ‘क्रॉस वोटिंग' नहीं हो. दरअसल विपक्ष महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के रविवार को किए गए उस दावे से चिंतित है कि मुर्मू को राज्य के 200 विधायकों का समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम द्रौपदी मुर्मू को 200 विधायकों का मत दिला लेंगे।'' पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार हैं. गौरतलब है कि राज्यसभा चुनावों और महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग' हुई थी. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राकांपा और कांग्रेस में अपने मतों की रक्षा के लिए चिंता है. कांग्रेस को पहले ही विधान परिषद चुनाव में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था, जब उसका एक उम्मीदवार भाजपा से हार गया था. हम नहीं चाहते कि दोबारा ऐसा हो.

कर्नाटक में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी

राष्ट्रपति चुनाव के लिए कर्नाटक के ‘विधान सौधा' में मतदान जारी है, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच मुकाबला है. कर्नाटक में 28 लोकसभा सदस्य हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 25, जनता दल और कांग्रेस के एक-एक और एक निर्दलीय सदस्य शामिल हैं. राज्य में 11 राज्यसभा सदस्य हैं - भाजपा और कांग्रेस के पांच-पांच, और जद (एस) से एक (पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा). राज्य विधानसभा में कुल 225 विधायक हैं, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष समेत भाजपा के 120, कांग्रेस के 69, जद (एस) के 32, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक, दो निर्दलीय और एक मनोनीत सदस्य शामिल हैं. जद (एस) ने मुर्मू को अपना समर्थन दिया है. मुर्मू और सिन्हा कुछ दिन पहले बेंगलुरु आए थे और अपनी उम्मीदवारी के लिए विधायकों और सांसदों का समर्थन मांगा था. सूचना विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, भाजपा के सदस्य वोट देने के लिए सबसे पहले कतार में खड़े थे. कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री गोविंद करजोल ने सबसे पहले मतदान किया. मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा.

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरकार ने विधानसभा में किया मतदान

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.

गृहमंत्री अमित शाह ने संसद भवन में डाला वोट

दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में वोट डाला.

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने द्रौपदी मुर्मू के जीत का किया दावा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इतने वरिष्ठ पद के लिए खड़ी एक आदिवासी महिला ऐतिहासिक है. मुझे उम्मीद है कि उसकी शानदार जीत होगी. हिमाचल से सभी विधायकों ने वोट डाला. मुझे यकीन है कि हमारे सारे वोट उन्हें गए हैं, वह जीतेंगी.

संसद भवन में पीएम मोदी और मनमोहन समेत 350 सांसदों ने डाला वोट

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के शुरुआती डेढ़ घंटे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत 350 संसद सदस्यों ने मत डाला.

मनमोहन सिंह ने व्हील चेयर पर सवार होकर डाला वोट

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद मनमोहन सिंह ने संसद भवन में व्हील चेयर पर राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला.

विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने डाला वोट, पैसों के इस्तेमाल का लगाया आरोप

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा कि यह चुनाव बेहद अहम है, जो देश के लोकतंत्र की राह तय करेगा, चाहे रहेगा या खत्म. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपने दिल की सुनें. यह एक गुप्त मतदान है, मुझे उम्मीद है कि वे अपने विवेक का इस्तेमाल करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के लिए मुझे चुनेंगे. मैं सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ रहा हूं, बल्कि सरकारी एजेंसियों के खिलाफ भी लड़ रहा हूं. वे बहुत शक्तिशाली हो गए हैं. वे पार्टियों को तोड़ रहे हैं, लोगों को उन्हें वोट देने के लिए मजबूर कर रहे हैं. इसमें पैसे का खेल भी शामिल है.

अनुराग ठाकुर ने संसद भवन में डाला वोट

दिल्ली : केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद भवन में भारत में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.

चंडीगढ़ में वोट कर रहे हरियाणा और पंजाब के विधायक

चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा विधानसभाओं में विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाल रहे हैं.

Rashtrapati chunav: मुंबई में सीएम एकनाथ शिंदे ने डाला वोट

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 16वें राष्ट्रपति चुनाव में वोट किया.

आंध्र के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अमरावती में किया मतदान

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने 16वें राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला.

Presidential Election: सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में किया मतदान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में राज्य विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए अपना वोट डाला.

अमित शाह ने संसद भवन में डाला वोट

गृहमंत्री अमित शाह ने संसद भवन परिसर में वोट डाला.

]

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में डाला वोट

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राष्ट्रपति चुनाव 2022 (President Election) के लिए विधानसभा में वोट डाला.

तेलंगाना विधानसभा में वोट डालने पहुंचे विधायक

हैदराबाद : तेलंगाना विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने विधायक पहुंचे.

सीएम नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में डाला वोट

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में राज्य विधानसभा में 16वें राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया.

मणिपुर विधानसभा सचिवालय में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी

मणिपुर विधानसभा सचिवालय, इंफाल में भारत के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी है.

संसद भवन में राष्ट्रपति चुनाव का मतदान जारी है

भारत के राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में संसद में मतदान जारी है.

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में डाला वोट

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भारत के राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में गांधीनगर में वोट डाला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाला वोट

राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन परिसर में वोट डाला.

कोलकाता विधानसभा में वोट डालने पहुंचे विधायक

पश्चिम बंगाल : राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने के लिए राज्य विधानसभा, कोलकाता में कतार में खड़े विधायक विजय चिन्ह दिखाते हैं.

चेन्नई में सीएम एमके स्टालिन ने वोट डाला

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई में 16वें राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू. देश भर के सांसदों और विधायक मतदान करेंगे

संसद भवन और राज्यों की विधानसभाओं में जल्द शुरू होने वाला है मतदान

दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर और राज्य विधानसभाओं में जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू होने वाला है.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत : पीसी मोदी, महासचिव, राज्यसभा

राष्ट्रपति चुनाव पर राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने कहा कि मतदान सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं. संसद और उसके आसपास और विशेष रूप से मतदान स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है.

छत्तीसगढ़ में मतदान की सभी तैयारियां पूरी

राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में सोमवार को मतदान होना है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि देश के 16वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए 18 जुलाई, सोमवार को मतदान होना है. राज्य के 90 सदस्यीय विधानसभा के सदस्यों के मतदान के लिए विधानसभा भवन के समिति कक्ष-2 में मतदान केन्द्र बनाया गया है. मतदान पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न पांच बजे तक होगा. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और अगले राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण 25 जुलाई को होगा. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव में छत्तीसगढ़ के विधायक के मत मूल्य 129 है. राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से द्रौपदी मुर्मू तथा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं.

राष्ट्रपति चुनाव से गोवा पहले कांग्रेस के पांच विधायक चेन्नई से लौटे

कांग्रेस द्वारा चेन्नई भेजे गए उसके पांच विधायक सोमवार को प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव से पहले रविवार को गृहराज्य लौट आए. राज्य में पार्टी के 11 विधायक हैं. गोवा विधानसभा का सत्र समाप्त होने के बाद शुक्रवार की शाम पांच विधायकों को चेन्नई (तमिलनाडु) भेज दिया गया था. राज्य विधानसभा का मानसून सत्र 11 जुलाई से शुरू हुआ. पार्टी की प्रदेश इकाई में उठापटक के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने विधायकों को राज्य से बाहर भेजने का कदम उठाया था. गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा कि पांचों विधायक राज्य लौट आए हैं और वे सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेंगे.

महाराष्ट्र के राजनीतिक दल जरूरी एहतियात बरत रहे

महाराष्ट्र में राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कदम उठा रहे हैं कि सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उनके सांसदों और विधायकों द्वारा डाला गया एक भी वोट अमान्य न घोषित हो. राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के सांसद व विधायक शामिल हैं. 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के 108 विधायक, जबकि उसके सहयोगी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के 40 विधायक हैं. वहीं, 10 निर्दलीय भी भाजपा के समर्थन में हैं. इसके अलावा, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के 15 विधायकों ने भी राष्ट्रपति चुनाव में मुर्मू के प्रति समर्थन जताया है. महाराष्ट्र विधानसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के क्रमश: 53 और 44 विधायक हैं. इसी तरह, महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों की बात करें तो इनमें से 23 पर भाजपा, 18 पर शिवसेना, चार पर राकांपा और एक-एक पर कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलीस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद काबिज हैं. एक अन्य सांसद निर्दलीय है। कांग्रेस और राकांपा ने अपने-अपने विधायकों और सांसदों के साथ बैठकें आयोजित की थीं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार सिन्हा को वोट दें और ‘क्रॉस वोटिंग' की आशंका से बचा जा सके.

राष्ट्रपति चुनाव में हरियाणा के विधायकों के लिए वोट डालने की तैयारियां पूरी

भारत के राष्ट्रपति पद के लिए सोमवार को होने वाले चुनाव के मद्देनजर हरियाणा के विधायकों द्वारा मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के 89 सदस्य विधानसभा भवन में वोट डालेंगे, जबकि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के कारण पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त कर दिए गए विधायक कलदीप बिश्नोई संसद भवन में वोट डालेंगे. सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाताओं के पास दो विकल्प हैं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा. हरियाणा विधानसभा के सचिव आरके नंदल ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा. उन्होंने बताया कि 90-सदस्यीय विधानसभा में प्रत्येक विधायक के मत का मूल्य (वैल्यू) 112 है, ऐसे में विधानसभा के सभी उम्मीदवारों के मतों का कुल मूल्य 10,080 है.

Exit mobile version