कलकत्ता हाईकोर्ट समेत 8 हाईकोर्ट को मिले मुख्य न्यायाधीश, 5 चीफ जस्टिस का हुआ तबादला
कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. वहीं, मेघालय हाईकोर्ट के जज रंजीत वी मोरे को मेघालय का चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिया गया है.
नयी दिल्ली: कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) समेत 8 हाइकोर्ट को नये चीफ जस्टिस (Chief Justice to High Courts) मिल गये हैं. वहीं, 5 हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का तबादला कर दिया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के मुख्य न्यायाधीश से विचार-विमर्श करने के बाद ये 8 हाईकोर्ट के जजों को चीफ जस्टिस बनाया, जबकि 5 मुख्य न्यायाधीशों के तबादले किये.
शनिवार को बताया गया कि कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. वहीं, मेघालय हाईकोर्ट के जज रंजीत वी मोरे को मेघालय का चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिया गया है.
President appoints new chief justices to 8 high courts, transfers chief justices of 4 high courts
Calcutta HC Acting Chief Justice Rajesh Bindal appointed Chief Justice of Allahabad HC, Madhya Pradesh HC judge Prakash Shrivastava as Chief Justice of Calcutta HC pic.twitter.com/yqWECyJs3w
— ANI (@ANI) October 9, 2021
कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को तेलंगाना हाईकोर्ट का, तो मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज प्रकाश श्रीवास्तव को कलकत्ता हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है. हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस आरवी मालीमाथ अब मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस होंगे, जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज रितु राज अवस्थी कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किये गये हैं.
Also Read: जजों की नियुक्ति में आयी तेजी, जरूरतमंदों तक पहुंचेगा न्याय- बोले चीफ जस्टिस एनवी रमण
कर्नाटक हाईकोर्ट के जज अरविंद कुमार को गुजरात हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज प्रशांत कुमार मिश्रा को आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया है.
5 हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों का तबादला
राष्ट्रपति ने 5 मुख्य न्यायाधीशों के तबादले भी किये हैं. त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एए कुरेशी राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाये गये हैं, तो राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महंती अब त्रिपुरा के मुख्य न्यायाधीश होंगे.
मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक को हिमाचल प्रदेश का, मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विश्वनाथ समद्दार को सिक्किम हाईकोर्ट का और आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके गोस्वामी को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बना दिया गया है.
Posted By: Mithilesh Jha