16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Nath Kovind Farewell: विदाई समारोह में बोले राष्ट्रपति, पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, कोरोना काल में हमने 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया गया, जो बेहतरीन काम हुआ. हमारा देश भीमराव आंबेडकर के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind farewell ceremony) को संसद के सेंट्रल हॉल में विदाई दी गयी. लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने संयुक्त रूप से रामनाथ कोविंद को विदाई दी. विदाई समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला मौजूद थे.

पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए : रामनाथ कोविंद

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, आप सभी के लिए मेरे हृदय में खास स्थान है और आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा, पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए.

आंबेडकर के सपनों का भारत बन रहा : रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, कोरोना काल में हमने 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया गया, जो बेहतरीन काम हुआ. हमारा देश भीमराव आंबेडकर के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

राष्ट्रपति बोले- देश के नागरिकों का हमेशा आभारी रहूंगा

विदाई समारोह में रामनाथ कोविंद ने कहा, मुझे राष्ट्रपति के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए देश के नागरिकों का हमेशा आभारी रहूंगा.

संसद लोकतंत्र का मंदिर है: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने विदाई भाषण में कहा, संसद लोकतंत्र का मंदिर है. संसद में बहस और असहमति के अधिकारों का इस्तेमाल करते समय सांसदों को हमेशा गांधीवादी दर्शन का पालन करना चाहिए. भाषण के आखिर में उन्होंने कहा, मैं द्रौपदी मुर्मू को अगली राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई देता हूं, उनके मार्गदर्शन से देश को लाभ होगा.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह में शरीक हुए उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को विदाई देने के लिए संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित एक समारोह में शामिल हुए. कोविंद के विदाई समारोह में सांसद भी शामिल हुए.

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद को दी थी रात्रिभोज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रामनाथ कोविंद के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया था. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए थे. रात्रिभोज में देश के सभी हिस्सों से प्रतिनिधि आए थे, जिसमें कई पद्म पुरस्कार विजेता और आदिवासी नेता शामिल थे.

द्रौपदी मुर्मू सोमवार को भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में लेंगी शपथ

निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगी. वह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर काबिज होने वाली पहली आदिवासी होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें