प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताई चिंता, नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात

PM Modi in Punjab : राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे में सुरक्षा चूक को गंभीरता से लिया है और चिंता व्यक्त की है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2022 2:06 PM
an image

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात आज हुई. राष्ट्रपति भवन की ओर से जानकारी दी गई कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कल पंजाब में उनके काफिले में सुरक्षा चूक की जानकारी ली. राष्ट्रपति ने गंभीर चूक पर चिंता व्यक्त की है. इधर पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक की जांच के लिए गुरुवार को एक हाई लेवल कमिटी का गठन कर दिया है.


मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के पहले मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. कोर्ट शुक्रवार को उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है कि भविष्य में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई सेंध न हो. प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने 3 जनवरी को वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह के उस प्रतिवेदन पर गौर किया, जिसमें कहा गया है कि पंजाब में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई. इसके बाद प्रधानमंत्री को पंजाब में एक रैली में शामिल हुए बगैर ही वापस दिल्ली लौटना पड़ा था. पीठ की ओर से कहा गया कि हम शुक्रवार को सबसे पहले इस पर सुनवाई करेंगे.

Also Read: बैकफुट पर पंजाब सरकार! भविष्य में न हो ऐसा..सुप्रीम कोर्ट में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर अर्जी
प्रधानमंत्री के लौटने का खेद है, लेकिन सुरक्षा में खामी नहीं : पंजाब के सीएम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात की खबर से पहले बुधवार को ही पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री के राज्य के दौरे से बीच में ही लौटने पर खेद जता चुके हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि न ही सुरक्षा में कोई चूक हुई और न ही किसी हमले जैसी स्थिति थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिरकार, वह देश के प्रधानमंत्री हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. एक लोकतांत्रिक व्यवस्था और संघीय व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अचानक बदलाव हुआ, भाजपा को इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.

इस तरह की लापरवाही अस्वीकार्य : गृह मंत्री

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रतिक्रिया आने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय ने पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. प्रधानमंत्री के दौरे में सुरक्षा प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है. इस घटना के मद्देनजर उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. कहा कि कांग्रेस निर्मित यह घटना, एक ट्रेलर है, जो बताती है कि यह पार्टी कैसे सोचती है और काम करती है.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version