राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15-17 दिसंबर तक बांग्लादेश की राजकीय यात्रा पर रहेंगे, विदेश सचिव ने दी जानकारी
President Kovind Visit Bangladesh राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15-17 दिसंबर तक बांग्लादेश की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा ढाका में 50वें विजय दिवस समारोह के संदर्भ में है.
President Kovind Visit Bangladesh राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15-17 दिसंबर तक बांग्लादेश की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा ढाका में 50वें विजय दिवस समारोह के संदर्भ में है. हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आमंत्रित किया है.
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने साथ ही जानकारी देते हुए आगे बताया कि यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बांग्लादेश के राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक करेंगे. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन भी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.
It also commemorates the great victory over the Pakistani Army and their unconditional surrender to our joint forces – Indian Armed forces and Bangladesh's forces on 16th December 1971: Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla pic.twitter.com/JP5BT5ZUR6
— ANI (@ANI) December 14, 2021
हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना पर बड़ी जीत और हमारे संयुक्त बलों-भारतीय सशस्त्र बलों और बांग्लादेश की सेना के लिए उनके बिना शर्त आत्मसमर्पण की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के साथ शिक्षा राज्य मंत्री डा सुभाष सरकार और सांसद राजदीप राय भी होंगे. यह महान ऐतिहासिक महत्व का दौरा है.
विदेश सचिव ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम में मुक्ति जोधा बांग्लादेशियों के साथ बातचीत शामिल है, जिन्होंने हमारे सशस्त्र बलों के साथ-साथ अपने देश को मुक्त करने के लिए हाथ उठाया और संघर्ष किया. वहां भारतीय दिग्गजों का एक प्रतिनिधिमंडल भी होगा, जो उस समय बांग्लादेश में होगा. वे भी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.