25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी सैलरी का 30 फीसदी एक साल तक PM केयर फंड में दान करेंगे

कोरोना वायरस की इस लड़ाई में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी आगे आए है और अपने वेतन का 30 फीसदी हिस्सा पीएम केयर फंड में दान करने का फैसला किया है.अगले एक साल तक लगातार ये पैसा उनकी सैलरी से पीएम केयर फंड में जाएगा.कोरोना सकंट में इस से जुड़े कामों के लिए बनाए फंड के लिए राष्ट्रपति ने इससे पहले एक महीने का वेतन दान दिया था.

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस की इस लड़ाई में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी आगे आए है और अपने वेतन का 30 फीसदी हिस्सा पीएम केयर फंड में दान करने का फैसला किया है.अगले एक साल तक लगातार ये पैसा उनकी सैलरी से पीएम केयर फंड में जाएगा.कोरोना सकंट में इस से जुड़े कामों के लिए बनाए फंड के लिए राष्ट्रपति ने इससे पहले एक महीने का वेतन दान दिया था.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जानकारी दी गयी है कि राष्ट्रपति ने अपने लिए लिमोसिन कार की खरीद को स्थगित करने का फैसला किया है जिसे औपचारिक अवसरों के लिए इस्तेमाल किया जाना था.इसके साथ ही कई समारोह और भोजों के दौरान होने वाले खर्चों को भी कम करने का फैसला किया है.इस तरह के कार्यकर्मों में सजावट पर कम खर्च होगा, खाने के मेनू को सीमित किया जाएगा और मेहमानों की लिस्ट की कम की जाएगी.

भवन की ओर से जानकारी में यह भी बताया कि राष्ट्रपति ने घरेलू कार्यक्रमों को बेहद सीमित करने का निर्णय लिया है.जिससे सोशल डिस्टेंसिंग भी रहेगी और इस तरह के कार्यक्रमों के खर्च को कम भी किया जा सकेगा.इसके साथ ही राष्ट्रपति वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही लोगों से जुड़ेगे और सीधे तौर पर कार्यक्रम में न जाने की कोशिस करेंगे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मार्च को पीएम केयर फंड का ऐलान किया था.जिसके लिए पीएम मोदी ने सभी से इस फंड में दान करने की अपील की थी.इसके बाद राष्ट्रपति ने अपने मार्च महीने का वेतन दान किया था.उनके अलावा भी राजनीतिक,फिल्म और खेल जगत से जुड़े लोगों ने भी दान किया था.

बता दें कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 78,003 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2549 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 78,003 हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें