राष्ट्रपति 30 प्रतिशत कम वेतन लेंगे, खर्चों में भी करेंगे कटौती

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार को सहयोग देने के लिए अपने वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती करने सहित कई अन्य मितव्ययिता कदमों की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2020 4:08 AM

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार को सहयोग देने के लिए अपने वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती करने सहित कई अन्य मितव्ययिता कदमों की घोषणा की है. राष्ट्रपति भवन की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, खर्च कम करने और सामाजिक दूरी की पाबंदी का पालन करने के लिए राष्ट्रपति के घरेलू यात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों को काफी कम किया जायेगा. एट होम एवं राजकीय आयोजन में भी अतिथियों की सूची को छोटा रखा जायेगा.

इसमें खाद्य सामग्री, फूलों और साज-सज्जा की वस्तुओं को भी कम किया जायेगा. राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति के उपयोग में आने वाले लिमोजिन वाहन की खरीद को भी टाल दिया है. राष्ट्रपति भवन में मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों को भी कम किया जायेगा, जो वहां की संपत्ति एवं वस्तुओं को दुरूस्त रखने के लिए होता है. राष्ट्रपति भवन चालू वित्त वर्ष में कोई नया पूंजीगत कार्य हाथ में नहीं लेगा और केवल पहले से जारी कार्यों को पूरा किया जायेगा. राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा कि ऐसा अनुमान है कि इन कदमों से चालू वित्त वर्ष में राष्ट्रपति भवन के बजट का करीब 20 प्रतिशत राशि बचायी जा सकेगी.- कार्यालय में उपयोग होने वाली वस्तुओं में कमी लायी जायेगी- राष्ट्रपति भवन में ई-प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जायेगा- ऊर्जा और ईंधन को बचाने के लिए व्यवहारिक उपयोग पर जोर होगा

Next Article

Exit mobile version