Presidential Eelection: पश्चिम बंगाल में पोस्टर वॉर, भाजपा ने CM ममता बनर्जी को बताया आदिवासी विरोधी
बंगाल भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला किया और उनके खिलाफ पोस्टर जारी किया. पोस्टर में भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आदिवासी विरोधी बताया. पोस्टर में NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और PM को भी दिखाया गया है.
18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच सीधी टक्कर है. इधर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पोस्टर वॉर शुरू हो चुकी है. भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आदिवासी विरोधी बताया और पोस्टर जारी किया.
बंगाल भाजपा का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला
बंगाल भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला किया और उनके खिलाफ पोस्टर जारी किया. पोस्टर में भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आदिवासी विरोधी बताया. पोस्टर में NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और PM को भी दिखाया गया है. बंगाल भाजपा ने पोस्टर में ममता बनर्जी पर हमला करते हुए लिखा, ममता बनर्जी आदिवासी जन-जाति संप्रदाय के उम्मीदवार को समर्थन न करके प्रार्थी को समर्थन कर रही हैं और आदिवासी समाज के करीब आने में हिचकिचा रही हैं. जबकि पीएम मोदी की तारीफ करते हुए पोस्टर में लिखा, भाजपा ने एक आदिवासी जनजाति महिला को देश का सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के लिए मनोनित करके देश के समस्त आदिवासी जनजाति संप्रदाय को सम्मानित किया है. जो गर्व की बात है.
West Bengal | Posters calling CM Mamata Banerjee "anti-tribal community" being put up by BJP in the state. The poster also shows NDA's Presidential candidate Droupadi Murmu and PM Narendra Modi.
TMC has supported Yashwant Sinha, Opposition's candidate for the Presidential poll. pic.twitter.com/2GW9791F2h
— ANI (@ANI) July 16, 2022
टीएमसी ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार को समर्थन करने का किया फैसला
टीएमएसी ने 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन करने का फैसला किया है. ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दिल्ली में विपक्ष की एक बड़ी बैठक की अगुआई भी की थी. जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी बुलाया था.
झारखंड में जेएमएम ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन का फैसला किया
झारखंड में कांग्रेस, राजद और कांग्रेस गठबंधन से अलग जेएमएम ने राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड की पूर्व राज्यपाल और राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है.
आम आदमी पार्टी करेगी यशवंत सिन्हा को समर्थन
आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी. राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को पार्टी की राजनीतिक सलाहकार समिति (पीएसी) की बैठक के बाद यह घोषणा की. राष्ट्रपति पद के चुनाव में सिन्हा और द्रौपदी मुर्मू के बीच मुकाबला है. मुर्मू भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार है.
उत्तर प्रदेश के विधायकों के मतों का मूल्य सर्वाधिक, सिक्किम का सबसे कम
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के विधायकों का मत मूल्य सबसे अधिक होगा, जबकि सिक्किम के विधायकों का मत मूल्य सबसे कम होगा. वहीं, सांसदों का मत मूल्य उनसे कहीं अधिक 700 होता है. उत्तर प्रदेश के 403 विधायकों में से प्रत्येक का मत मूल्य 208 है, यानी उनका कुल मूल्य 83,824 है. तमिलनाडु और झारखंड के प्रत्येक विधायक का मत मूल्य 176 है. इसके बाद महाराष्ट्र का 175, बिहार का 173 और आंध्र प्रदेश के हरेक विधायक का मत मूल्य 159 है. तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा का कुल मत मूल्य 41,184 है और झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा का कुल मत मूल्य 14,256 है. महाराष्ट्र विधानसभा के 288 विधायकों का मत मूल्य 50,400 है और बिहार विधानसभा के 243 सदस्यों का मत मूल्य 42,039 है. वहीं, 175 सदस्यीय आंध्र प्रदेश विधानसभा का कुल मत मूल्य 27,825 है.
किसी विधायक का मत मूल्य उस राज्य की कुल आबादी के आधार पर गिना जाता है
किसी विधायक का मत मूल्य 1971 की जनगणना के अनुसार उस राज्य की कुल आबादी के आधार पर गिना जाता है छोटे राज्यों में सिक्किम के प्रत्येक विधायक का मत मूल्य सात है. इसके बाद अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम का मत मूल्य आठ-आठ, नगालैंड का नौ, मेघालय का 17, मणिपुर का 18 और गोवा का मत मूल्य 20 है. केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के एक विधायक का मत मूल्य 16 है. सिक्किम में 72 सदस्यीय विधानसभा का कुल मत मूल्य 224, मिजोरम विधानसभा में 40 सदस्यों का मत मूल्य 320, अरुणाचल प्रदेश के 60 विधायकों का मत मूल्य 480, नगालैंड के 60 सदस्यों का मत मूल्य 540, मेघालय के 60 सदस्यों का मत मूल्य 1,020, मणिपुर विधानसभा के 60 सदस्यों का मत मूल्य 1,080 और 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा का मत मूल्य 800 है. वहीं, संसद के एक सदस्य का मत मूल्य 708 से घटाकर 700 कर दिया गया है क्योंकि जम्मू कश्मीर में अभी कोई विधानसभा नहीं है.