नई दिल्ली : राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू आज से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं. वह हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी. हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना होने से पहले एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार की चंडीगढ़ पहुंचीं. चंडीगढ़ के बाद वे हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगी. भाजपा सांसद और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर ने ट्वीट किया है कि राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को चंडीगढ़ हवाई हड्डे पर स्वागत करने का मौका मिला.
पार्टी के सूत्रों के अनुसार, चंडीगढ़ के बाद राष्ट्रपति पद की एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को ही हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगी. मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में वे सांसदों और विधायकों से समर्थन देने की मांग करेंगी. बताया जा रहा है कि द्रौपदी मुर्मू के हिमाचल प्रदेश के दौरे के मद्देनजर शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में विधायकों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में द्रौपदी मुर्मू को बहुमत दिलाने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद वापसी में वे हरियाणा के विधायकों और सांसदों से मुलाकात करेंगी.
भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल से बात की और राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के लिए समर्थन मांगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फोन पर हुई इस बातचीत के दौरान बादल ने नड्डा को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि अकाली दल के नेताओं से चर्चा करने के बाद उन्हें अपनी राय से अवगत करा देंगे. राष्ट्रपति पद की राजग उम्मीदवार के रूप में मुर्मू द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद से नड्डा विभिन्न गैर-राजग दलों से फोन पर बात कर रहे हैं और उनसे मुर्मू के लिए समर्थन मांग रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि अकाली दल राष्ट्रपति चुनाव में मुर्मू का समर्थन कर सकता है.
तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) दो जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का हैदराबाद में स्वागत करेगी और एक बैठक आयोजित करेगी. पार्टी ने गुरुवार को कहा कि सिन्हा दो जुलाई को यहां बेगमपेट हवाईअड्डे पहुंचेंगे और हवाईअड्डे से जल विहार तक दस हज़ार मोटरसाइकिलों के साथ एक रैली का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के पुत्र एवं टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने सिन्हा की यात्रा के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं पर पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की. रामा राव ने हाल ही में कहा था कि पार्टी संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए सिन्हा का समर्थन कर रही है, जिन पर मोदी शासन में हमले हो रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक आदिवासी उम्मीदवार को मैदान में उतारने के राजग के फैसले को टोकनवाद करार दिया था. टीआरएस के अलावा, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी सिन्हा की राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी का समर्थन कर रही है.
Also Read: राष्ट्रपति चुनाव: एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देगी जेडीएस, जल्द ऐलान करेंगे एचडी कुमारस्वामी
संसद का माननसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा और अगस्त के दूसरे हफ्ते में 12 अगस्त तक चलेगा. लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, 17वीं लोकसभा का नौंवा सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा और इसके 12 अगस्त तक चलने की संभावना है. वहीं, राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्यसभा का 257वां सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा. संसद का यह मानसून सत्र खास रहने वाला है, क्योंकि 18 जुलाई को ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान है. मानसून सत्र में 18 जुलाई से 12 अगस्त के बीच कुल 17 कार्यदिवस पड़ रहे हैं. इस सत्र में सरकार कई विधेयकों को सदन में पेश कर सकती है. इनमें संसदीय समिति के समक्ष विचारार्थ भेजे गए 4 विधेयक शामिल हैं. संसद के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ, महंगाई, बेरोजगारी और अन्य अहम मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकती हैं.