प्रेस एसोसिएशन का पीएम मोदी से आग्रह, पत्रकारों को भी मिले इंश्योरेंस का लाभ

Press Association urges PM Modi : भारत सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों की संस्था प्रेस एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के खतरे के तहत अस्पतालों में जुटे डॉक्टर्स, नर्स और अन्य मेडिकल सेवा के लिए जिस तरह पचास लाख रुपये के इंश्योरेंस की घोषणा की गयी है, उसी तरह पत्रकारों के लिए भी इंश्योरेंस की घोषणा की जाये.

By Rajneesh Anand | March 27, 2020 4:49 PM
an image

भारत सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों की संस्था प्रेस एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के खतरे के तहत अस्पतालों में जुटे डॉक्टर्स, नर्स और अन्य मेडिकल सेवा के लिए जिस तरह पचास लाख रुपये के इंश्योरेंस की घोषणा की गयी है, उसी तरह पत्रकारों के लिए भी इंश्योरेंस की घोषणा की जाये.

उल्लेखनीय है कि बुधवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस विषम परिस्थितियों में स्वास्थ्य सेवा में जुटे मेडिकल सेवा के लिए पचास लाख रुपये इंश्योरेंस की घोषणा की है. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में प्रेस एसोसिएशन ने अनुरोध किया है कि मेडिकल सेवा के साथ उस लिस्ट में पत्रकारों को भी जोड़ा जाये.

प्रधानमंत्री को याद दिलाया गया कि मीडिया के कामकाज को जरूरी सेवाओं में शामिल कर उनके कामकाज का उन्होंने खुद अभिवादन किया है. प्रेस एसोसिएशन ने कहा कि पत्रकारों के लिए भी इंश्योरेंस सेवा लागू होने से पत्रकारों और उनके परिजनों का मनोबल बढ़ेगा. साथ ही ग्राउंड जीरो से पल- पल की खबरें देश को पहुंचाकर देशसेवा करने वाले पत्रकारों को ऐसा लगेगा कि सरकार को उनकी भी उतनी ही चिंता है, जितनी अन्य इमरजेंसी सर्विस से जुड़े लोगों की. गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस के खतरे के बीच भी पत्रकार डटे हुए हैं और आम लोगों को इससे संबंधित सूचनाएं दे रहे हैं.

Exit mobile version